Advertisment

Zika Virus: सावधान! कानपुर, कन्नौज के बाद इस बड़े शहर में भी पाये गये वायरस के मामले

Zika Virus: सावधान! कानपुर, कन्नौज के बाद इस बड़े शहर में भी पाये गये वायरस के मामले Zika Virus: Beware! After Kanpur, Kannauj virus cases were also found in this big city

author-image
Bansal News
Zika Virus: सावधान! कानपुर, कन्नौज के बाद इस बड़े शहर में भी पाये गये वायरस के मामले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर और कन्नौज के बाद राजधानी लखनऊ में भी जीका वायरस के मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में जीका वायरस के दो मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में जीका वायरस के कुल मामलों की संख्या 111 हो गई है, जिनमें से 108 मामले कानपुर से और एक मामला कन्नौज से सामने आया है। कानपुर में अब तक 17 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र में रहने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति और कृष्णानगर क्षेत्र की 24 वर्षीय महिला में बीमारी के लक्षण पाये गये हैं, उनकी हालत स्थिर है। मरीजों और उनके नजदीकी लोगों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं। उनके घरों के आसपास कीटनाशक का छिड़काव भी किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मच्छर जनित बीमारियों तथा जल जनित रोगों के उपचार के लिए आवश्यक चिकित्सकीय प्रबन्ध किये हैं। सभी लोग मच्छर जनित एवं जलजनित रोगों से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बतायी जा रही सावधानियों को अपनाएं।

उन्होंने बताया कि जीका वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 3500 से अधिक नमूनों के परीक्षण किये जा चुके हैं और लगातार परीक्षण किये जा रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में ‘इण्टीग्रेटेड कण्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर’ (जीका वायरस) का निरीक्षण किया था । उन्होंने कहा था,‘‘ जीका वायरस की रोकथाम के लिए और तेजी से कार्य करना होगा। इस बीमारी से बचाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लायी जाए, जिससे लोगों में भय न होने पाए।’’

virus what is zika virus Zika virus zika virus 2021 zika virus cases in india zika virus india zika virus kerala zika virus kya hai zika virus symptoms zika virus treatment Zika kanpur zika virus kerala zika virus zika virus cases in kerala zika virus detected in kanpur zika virus in hindi zika virus in india zika virus in kanpur Zika virus in UP zika virus infection zika virus kanpur zika virus latest news zika virus news zika virus update zika virus video zika virus cases zika virus cases in kanpur zika virus fever zika virus in lucknow zika virus prevention
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें