Advertisment

गियर के बिना दौड़ेगी बाइक: सिंगल चार्ज में मिलेगी 161 km की शानदार रेंज, न्‍यू लुक के साथ होगी लॉन्‍च, जानें फीचर्स

Zero FXE Electric Motorcycle: यंगस्टर्स शानदार लुक्‍स की बाइक को बेहद पसंद कर रहे हैं। युवाओं की पहली पसंद लुक और दमदार इंजन पावर की

author-image
Aman jain
Zero FXE Electric Motorcycle

Zero FXE Electric Motorcycle

Zero FXE Electric Motorcycle: यंगस्टर्स शानदार लुक्‍स की बाइक को बेहद पसंद कर रहे हैं। युवाओं की पहली पसंद लुक और दमदार इंजन पावर की बाइक्स हैं। California की कंपनी Zero इंडिया में अपनी नई बाइक Zero FXE लेकर आने का ऐलान किया है।

Advertisment

ये इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें आपको गियर देखने को नहीं मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 161 km की शानदार रेंज तक देगी। इस बाइक का कुल वजन 135 kg तक होने वाला है। इस बाइक को चलाने में राइडर्स को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824014669096608208

इंडिया में Zero FXE को Hero MotoCorp बेचेने वाला है। ये एक हाई क्लास लुक बाइक है, जो फ्रंट और रियर दोनों टायरों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्‍च हो सकती है। बाइक में गोल लाइट दी जा रही है बाइक के लुक को और आर्कषक बना रही है। बाइक में हाई एंड mudguard दिए गए हैं जिससे ये बाइक रेसर बाइक जैसी दिखाई दे रही है।

publive-image

क्‍या है बाइक की टॉप स्‍पीड

हीरो मोटोकॉर्प के पास EV के लिए एक बड़ी टीम है जो अभी बेंगलुरु में काम करती है। जीरो FXE की टॉप स्पीड 136 किमी प्रति घंटा हो सकती है। एक बार चार्ज करने पर इसकी राइडिंग रेंज 170 किमी प्रति घंटा के करीब होने की बात कही गई है। इसके साथ ही आपको इसमें 7.2kWh का बैटरी पैक देखने को मिलने वाला है। जिसके चलते ये बाइक शानदार राइडिंग रेंज देनी वाली है।

Advertisment

publive-image

डुअल कलर ऑप्शन में आएगी बाइक

Zero FXE अपने सेगमेंट में Ultraviolette F77 बाइक को टक्कर देगा। बाइक में अलॉय व्हील देखने को मिलने वाले हैं। जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं। ये बाइक बड़ी हेडलाइट और Sleek लुक टेललाइट के साथ मार्केट में आने वाली है। कंपनी इसमें डुअल कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है। हाल ही में इस बाइक को बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कस्‍टमर इस बाइक का इंतजार अभी से करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Rox: इंतजार हुआ खत्‍म,  महिंद्रा ने किया धमाका! कम कीमत में लॉन्च की 5 दरवाजों वाली थार, जानें फीचर्स

electric motorcycle जीरो मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जीरो इलेक्ट्रिक बाइक कीमत जीरो इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स जीरो इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी जीरो इलेक्ट्रिक बाइक रेंज zero motorcycle zero electric bike price zero electric bike features zero electric bike battery zero electric bike range
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें