Advertisment

Zenetti Ghost Train: आखिर सुरंग में घुसते ही कहां गायब हो गई ? ये रहस्यमयी ट्रेन, जानिए भूतिया ट्रेन की कहानी

जानिए ये रहस्यमयी ट्रेन की कहानी जो 106 लोगों को लेकर चली और अचानक सुरंग में घुसते ही गायब हो गई।

author-image
Bansal News
Zenetti Ghost Train: आखिर सुरंग में घुसते ही कहां गायब हो गई ? ये रहस्यमयी ट्रेन, जानिए भूतिया ट्रेन की कहानी

Zenetti Ghost Train: ट्रेन का सफर करना तो सबको काफी अच्छा लगता है वहीं भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए ट्रेनों के सफर सुगम बनाने के लिए प्रयास करते रहते है। क्या आपने सोचा है कभी अगर हम ट्रेन में सफर कर रहे है और अचानक हमारी ट्रेन चलते-चलते गायब हो जाए तो क्या होगा। घबराएं नहीं जानिए ये रहस्यमयी ट्रेन की कहानी जो 106 लोगों को लेकर चली और अचानक सुरंग में घुसते ही गायब हो गई।

Advertisment

क्या है भूतिया ट्रेन की कहानी 

साल 1911 की बात है यहां पर यह घटना रोम में घटी जहां पर  जेनेटी नाम की एक ट्रेन साल 1911 में रोमन स्टेशन से रवाना हुई थी। जिस ट्रेन में 106 यात्रियों का जत्था सवार हुआ था। बताया जाता है कि, ये ट्रेन रोम के मिलान (Milan) से निकलकर एमिलिया रोमाग्ना (Emilia-Romagna) स्टेशन से होते हुए लोम्बार्डी (Lombardy) जाने के लिए 1911 में निकली थी। इसके लिए कंपनी ने यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए एक खास एडवर्टाइजिंग कैम्पेन निकाली थी। उन्होंने एक टूरिस्ट ट्रेन के लिए नए लग्जरियस डिब्बे बनाए थे। ये ट्रेन मिलान सहित, लाजियो, उम्ब्रिया, टस्कनी आदि स्टेशन्स पर जाने वाली थी।

Zanetti train

जानिए क्या हुआ उस दिन

यहां पर रोमन स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन को एक सुरंग से होकर गुजरना था, लेकिन यह ट्रेन जैसे ही सुरंग में घुसी, वो अचानक गायब हो गई। इस दौरान ट्रेन की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बताया जाता है कि, यहां पर एमिलिया से लेकर लोम्बार्डी तक के बीच में एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी एक सुरंग थी। उस दौरान ये दुनिया की सबसे लंबी सुरंगों में से एक थी जिन्हें पहाड़ काटकर बनाया गया था। यहां पर ट्रेन को देखने आए लोग जो सुरंग के उस पार खड़े थे वे इस ट्रेन को देखने के लिए इंतजार करते ही रह गए। आगे हुआ ये कि, उसी ट्रेन में सवार दो लोग सुरंग के बाहर मिले थे। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी हैरतअंगेज घटना बताई कि सभी सन्न रह गए थे। उनका कहना था कि जैसे ही ट्रेन सुरंग के पास आई, वहां से एक रहस्यमयी धुंआ निकल रहा था। इसको देखकर वो काफी घबरा गए और ट्रेन के कूद गए। इसके बाद ट्रेन सुरंग में घुसी और वो वापस कभी निकली ही नहीं।

Zanetti train

पागल हालात में मिले थे यात्री

आपको बताते चलें कि, मेक्सिको की एक डॉक्टर ने दावा किया था कि वो जिस अस्पताल में काम करती है, वहां रहस्यमयी तरीके से 104 लोगों को भर्ती कराया गया था। लेकिन वो सारे के सारे पागल हो गए थे। हालांकि वो इतना जरूर बता पा रहे थे कि वो ट्रेन से यहां तक आए हैं। लेकिन सबसे हैरानी की बात तो ये थी कि उस समय कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं बनी थी, जो रोम से सीधे मेक्सिको तक जाए।

Advertisment

Image

अजीबों गरीब खबरें strange news weird news अजब गजब खबरें अजब-गजब horror stories Ghost story mysterious train Zanetti train रहस्यमयी ट्रेन ghost train missing train 1911 missing train travelling mysterious train disappearance Mysterious train story stranger news supernatural stories time travelling train train disappears in tunnel unsolved train mysteries zanetti ghost train zanetti train 1911 zanetti train mystery zanetti train story अजीबोगरीब ट्रेन गजब खबर डरावनी कहानियां भूतिया ट्रेन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें