Advertisment

Zelio X Men लो-स्पीड ई-स्कूटर हुआ लॉन्च: लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बिना इसे दौड़ाएं, फुल चार्ज पर 80 Km की रेंज पाएं

Zelio X Men Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप Zelio Ebikes ने अपना नया X Men लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

author-image
Aman jain
Zelio X Men लो-स्पीड ई-स्कूटर हुआ लॉन्च: लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बिना इसे दौड़ाएं, फुल चार्ज पर 80 Km की रेंज पाएं

Zelio X Men Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप Zelio Ebikes ने अपना नया X Men लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

Advertisment

इस स्कूटर में 60/72V BLDC मोटर दी गई है। Zelio X Men के एंट्री-लेवल मॉडल में 60V/32AH लेड-एसिड बैटरी है।

जो 7-8 घंटे में चार्ज हो सकती है। वहीं यह सिंगल चार्ज में 55-60 किमी की रेंज प्रदान करती है। दूसरा वेरिएंट 72V/32AH लेड-एसिड बैटरी के साथ आता है, जो कि 7-9 घंटे में फुल चार्ज होता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1803772248303489301

यह एक बार चार्ज होकर 70-80 किमी की रेंज देता है। टॉप मॉडल में 60V/32AH लिथियम-आयन बैटरी है, जो 4 घंटे से कम में चार्जिंग हो सकता है।

Advertisment

इसको लेकर कंपनी 80-90 किमी की रेंज का दावा करती है। इसके अलावा सभी वेरिएंट 60/72V BLDC मोटर से लैस है।

कंपनी का दावा है कि सिर्फ 80 किलोग्राम वजन वाले ये लाइट स्कूटर 180 किलोग्राम तक वजन उठा सकते हैं। ये ग्राहकों के लिए अच्‍छा इलेक्ट्रिक स्‍कूटर साबित हो सकता है।

publive-image

नहीं है लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत

Zelio X Men Electric Scooter की स्‍पीड कम होती है इसलिए कंपनी इसे लो-स्पीड स्‍कूटर के नाम से बेचती है।

Advertisment

इस कम स्‍पीड के चलते आपको इस स्‍कूटर को चलाने के लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस और रजिस्‍ट्रेशन की जरुरत नहीं होती है साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और RTO रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं होती है इसलिए इस स्‍कूटर को आप खरीद कर आराम से बिना किसी कागजी झंझट के चला सकते हैं।

Zelio X Men मेन Features

X Men स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, यूएसबी चार्जर, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, डिजिटल डिस्प्ले और सेंट्रल लॉकिंग जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

इस स्‍कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो एलॉय व्हील वाले इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Advertisment

कंपनी ने शुरु की मैन्‍यु‍फैक्‍चरिंग प्‍लांट

कंपनी का कहना है कि यह लाइनअप स्कूल स्टूडेंट, कॉलेज स्टूडेंट के साथ-साथ लाइट, स्टाइलिश और कंफर्टेबल ट्रांसपोर्ट ऑप्शन चाहने वालों ऑफिस यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं।

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में लाडवा, हिसार, हरियाणा में एक नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है।

Zelio X Men की क्‍या है प्राइज

Zelio X Men लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 64,543 रुपये है।

Advertisment

मॉडल रेंज को 5 वेरिएंट में रखा गया है, जिसमें टॉप-ऑफ-द-लाइन ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 87,573 रुपये है। X Men कलर ऑप्शन के मामले में ब्लैक, व्हाइट, सी ग्रीन और रेड में उपलब्ध है।  इन सभी मॉडल की टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है।

यह भी पढ़ें- Realme ने लॉन्‍च किया AI फीचर्स वाला 5G फोन: 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में मचाएगा धूम

Advertisment
चैनल से जुड़ें