Advertisment

Zara Hatke Zara Bachke Trailer: रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी के रोलरकोस्टर राइड की झलक, देखें कैसा है ट्रेलर

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है तो वहीं फैंस का इंतजार खत्म हो गया है।

author-image
Bansal News
Zara Hatke Zara Bachke Trailer: रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी के रोलरकोस्टर राइड की झलक, देखें कैसा है ट्रेलर

नई दिल्ली । Zara Hatke Zara Bachke Trailer जैसा कि, फिल्मों का सीजन जारी है वहीं पर हाल ही में फैंस के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है तो वहीं फैंस का इंतजार खत्म हो गया है।

Advertisment

जाने कैसा है ट्रेलर

आपको बताते चले कि, हंसी से लोट-पोट करने वाले फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत कहानी के ‘साइड ए’ को सीन शुरू होती है जिसमें विक्की और सारा इंदौर के एक मैरिड कपल कपिल और सौम्या की भूमिका निभाते हैं. इस सीन में आपको काफी सारा रोमांस देखने को मिलेगा वही पर आपको ट्रेलर के साइड बी की बात करें तो, इसमें सारा और विक्की को की मैरिड लाइफ प्यार नहीं बल्कि लड़ाई, गाली गलौज और अलगाव को दिखाया गया है. इस सीन में कपिल और सौम्या एक-दूसरे से लड़ते हुए और तलाक की ओर बढ़ते हुए दिखाई देते हैं, जिससे उनके परिवार सदमे में आ जाते हैं, हर कोई सवाल करता है कि क्या गलत हुआ?

यहां देखें ट्रेलर

जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 

आपको बताते चले कि, ज़रा हटके ज़रा बचके का ट्रेलर’ जहां पर आपको एक एंटरटेनमेंट पैकेज देता है तो वहीं पर यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित ये 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Sara Ali Khan vicky kaushal zara hatke zara bachke Zara Hatke Zara Bachke release date zara hatke zara bachke trailer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें