Advertisment

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection: 10 दिन में इतना रहा कमाई का आंकड़ा, क्यों फिसल रही फिल्म

विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने 10 दिन में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

author-image
Bansal News
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection: 10 दिन में इतना रहा कमाई का आंकड़ा, क्यों फिसल रही फिल्म

मुंबई। Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने 10 दिन में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिल्म निर्माता कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए।

Advertisment

दर्शकों का किया शुक्रिया

आपको बताते चले कि, कंपनी के आधिकारिक खाते पर एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी गई। उस तस्वीर में फिल्म के कलाकार नजर आ रहे हैं और उस पर लिखा है 10 दिन में 53.55 करोड़ रुपये की कमाई। कंपनी ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ आपके प्यार के आगे हमारा शुक्रिया छोटा है। पर यहीं कहेंगे कि आपके प्यार ने हमारा दिल जीता है...’’ ‘लुका छुपी’ और ‘मिमी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके लक्षण उतेकर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के निर्देशक हैं।

दो जून को रिलीज हुई थी फिल्म

आपको बताते चले कि, ‘मैडॉक फिल्म्स’ और ‘जियो स्टूडियोज’ के बैनर तले बनी फिल्म 'जरा हटके जरा बच्चे' में विक्की कौशल और सारा के अलावा इनामुलहक, सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म दो जून को रिलीज हुई थी।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection 5: रिलीज के 5वें दिन फिसली फिल्म, जानिए कितना हुआ कलेक्शन

Sara Ali Khan vicky kaushal zara hatke zara bachke Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Zara Hatke Zara Bachke box office collection day 10 ZHZB
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें