Advertisment

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection 5: रिलीज के 5वें दिन फिसली फिल्म, जानिए कितना हुआ कलेक्शन

हाल ही में के दिनों में रिलीज हुई फिल्म  ‘जरा हटके जरा बचके’ की ओपनिंग रफ्तार बेहतर थी। पांचवे दिन की कमाई में फिल्म फिसल गई है।

author-image
Bansal News
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection 5: रिलीज के 5वें दिन फिसली फिल्म, जानिए कितना हुआ कलेक्शन

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 5: जैसा कि, फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में के दिनों में रिलीज हुई फिल्म  ‘जरा हटके जरा बचके’ की ओपनिंग रफ्तार बेहतर थी। पांचवे दिन की कमाई में फिल्म फिसल गई है। आपको बता दें कि, फिल्म में एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी नजर आ रही है।

Advertisment

पांचवें दिन कितना बिजनेस किया?

आपको बताते चले कि, यहां पर फिल्म में विक्की और सारा को केमेस्ट्री को जहां पर दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है वहीं पर ‘जरा हटके जरा बचके’ की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई केआंकड़े भी आ गए हैं। इसे लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि, फिल्म ने पांचवे दिन मंगलवार को 3.87 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं सोमवार को फिल्म ने 4.14 करोड़ कमाए थे. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 30.60 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि, फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है।

जानिए क्या रहेगी फिल्म की कहानी

आपको बताते चले कि, इस फिल्म की कहानी ये इंदौर में सेट की गई है. ये  दो कॉलेज लवर्स कपिल (विक्की कौशल) और सौम्या (सारा अली खान) की कहानी है, जो एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं. दोनों शादी कर लेते हैं लेकिन शादी के बाद उन्हें रोमांस करने के लिए भी प्राइवेसी नहीं मिलती. ऐसे में अपने परिवार से दूर होने के लिए, कपिल और सौम्या भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम, प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के जरिए एक फ्लैट पाने की कोशिश करते हैं.  हालांकि, इसके लिए योग्य होने के लिए उन्हें तलाक लेना होगा।

zara hatke zara bachke actor vicky kaushal Actress Sara Ali khan Box Office Collection 5
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें