Advertisment

Zakir Naik: 'हमने जाकिर नाइक को नहीं बुलाया', विवाद के बीच कत्तर की सफाई

author-image
Bansal News
Zakir Naik: 'हमने जाकिर नाइक को नहीं बुलाया', विवाद के बीच कत्तर की सफाई

 Zakir Naik: कत्तर की मेजबानी में फीफा विश्व कप2022 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 32 टीमें मैदान में आमने-सामने हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच कत्तर और इक्वाडोर के बीच खेला गया। जिसमें इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हरा दिया। वहीं टूर्नामेंट शुरू होने के बाद मैच से ज्यादा चर्चा हो रही इस्लामिक स्पीकर जाकिर नाइक की। जहां कुछ दिन पहले ही जानकारी निकल पर सामने आई थी कि जाकिर नाइक को कतर ने फीफा विश्व कप बतौर स्पीकर आमंत्रित किया था। अब कत्तर सरकार ने इस पर भारत को सफाई दी है।

Advertisment

बता दें कि ऐसी जानकारी सामने आई थी कि कत्तर ने इस बड़े टूर्नामेंट में धार्मिक प्रवचन देने के लिए नाइक को बुलाया था। इसके बाद से ही भारत के साथ-साथ कत्तर में नाइक को लेकर बहस शुरू हो गई। जिसके बाद फीफा विश्व कप को बहिष्कार करने की बातें भाजपा की तरफ से कही गई थी। हालांकि, भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धाकड़ ने विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था।

अब कत्तर ने इस मामले में भारत को सफाई देते हुए डिपलोमैटिक चैनलों के माध्यम से कहा कि उसकी तरफ से जाकिर नाइक को कोई आधिकारिक आमंत्रण नहीं दिया गया था। दूसरे देश जानबूझ कर कतर और भारत के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश कर रहे है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जाकिर नाइक को लेकर कहा था कि भारत संबंधित अधिकारियों को 'सबसे मजबूत संभव शर्तों' में इस मामले पर अपने विचार बताएगा।

बता दें कि नाइक फिलहाल मलेशिया में रहता है, जहां वह 2016 में भारत से आया था और कथित तौर पर उसे वहां स्थायी निवास मिला था। भारत उसके प्रत्यपर्ण की मांग कर रहा है। गौरतलब है कि जाकिर नाइक भारत में बैन किया हुआ व्यक्ति है जिस पर भारत में नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। गृह मंत्रालय ने पिछले साल जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को गैरकानूनी घोषित कर दिया था।

Advertisment
india Qatar fifa world cup fugitive zakir naik Hardeep Puri Jagdeep Dhankar malaysia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें