MP News: सौरभ से बने HUT आतंकी सलीम का जाकिर नाइक कनेक्शन, पिता ने लिखा था केंद्र को पत्र

MP News: बीते दिनों एमपी और हैदराबाद से पकड़े गए HUT के प्रमुख सरगना सलीम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। MP Breaking news जिसमें उसके पिता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसका बेटा का सौरभ जाकिर नाइक Zakir Naik की तकरीरें सुनता था। जिसके बाद उन्होंने जाकिर नाइक के शो को बंद करने के केंद्र को पत्र भी लिखा था।

MP News: सौरभ से बने HUT आतंकी सलीम का जाकिर नाइक कनेक्शन, पिता ने लिखा था केंद्र को पत्र

भोपाल। MP News: बीते दिनों एमपी और हैदराबाद से पकड़े गए HUT के प्रमुख सरगना सलीम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। MP Breaking news जिसमें  सलीम के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसका बेटा का सौरभ जाकिर नाइक Zakir Naik की तकरीरें सुनता था। जिसके बाद उन्होंने जाकिर नाइक के शो को बंद करने के केंद्र को पत्र भी लिखा था।

MP Cabinet Meeting: छात्रवृत्ति के लिए बढ़ेगी आय सीमा, इतनी आय पर मिलेगी स्कॉलरशिप!

आपको बता दें हैदराबाद से पकड़ा गया सलीम पहले सौरभ ​था। जो जाकिर नाइक के शो में उसकी तकरीरें सुना करता था। इसे लेकर उसने केंद्र को पत्र भी लिखा था। जिसमें उन्होंने जाकिर नाइक के शो को बंद करने की मांग की थी। लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। सौरभ साहित्य पढ़कर इस्लाम की तरफ झुक गया था। लेकिन अब इस एंगल को लेकर भी ATS कनेक्शन की जांच कर सकती है। आपको बता दें सौरभ से सलीम बना ये आतंकी भोपाल के बैरसिया का रहने वाला है। जिसे एटीएस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। सलीम HUT का प्रमुख है।

एक आतंकी ओबेसी के कॉलेज का प्रोफेसर —
आपको बता दें आतंकियों को लेकर नरोत्तम मिश्रा (MP News) ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े Kerala Story In Bhopal: गए आतंकियों में एक औवेसी के कॉलेज में पढ़ाने वाला प्रोफेसर है। जिसका नाम सलीम है। अब पुलिस HUT आतंकी सलीम के कनेक्शन खंगाल रही है। उन्होंने कहा है कि जेहादी कॉकरोचों पर पेस्टिसाइड का काम सरकार कर रही है। 16 संदिग्धों में से 7 हिंदू से मुस्लिम बने थे। जिनका बुरी तरह ब्रेन वॉश किया गया है। प्याज के छिलके की तरह परत दर परत खुलासे होंगे। एमपी सरकार लगातार देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। जेहादी कॉकरोचों पर पेस्टिसाइड का काम सरकार कर रही है।

Kolkata: मच्छर के काटने से हुई मौत “दुर्घटना” नहीं, कलकत्ता हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, जानिए पूरा मामला

बुरी तरह किया ब्रेन वॉश —
आपको बता दें पकड़े गए इन आतंकियों Kerala Story In Bhopal द्वारा बुरी तरह लड़कों का ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। तो वहीं लव जिहाद के माध्यम से हिन्दू लड़कियों को फसाला जा रहा है। जिसमें हिन्दू लड़कियों को शादी करके इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया जा रहा है।

  • भोपाल से पकड़े जिम ट्रेनर यासीन खान और हैदराबाद से पकड़ा सलीम है सरगना
  • जिम ट्रेनर ने हिंदू लड़की से शादी कर उसका कराया था धर्मानंतरण
  • सौरभ से बने सलीम ने भी पत्नी का कराया था धर्मांतरण
  • ओडिसा का देवी प्रसाद पांडा बना अब्दुल रहमान
  • हैदराबाद के बक्स वेनु कुमार मोहम्द अब्बास बना
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article