Advertisment

Sonakshi- Zaheer: शादी से पहले घबरा गए थे जहीर इकबाल, बोले- शत्रुघ्न सिन्हा के सामने सब कुछ भूल गया था

Sonakshi- Zaheer: सोनाक्षी और जहीर की शादी को 3 महीने हो गए हैं। दोनों ने मीडिया को दिए इंटरव्यू अपने रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए।

author-image
Ujjwal Rai
sonakshi zaheer

Sonakshi- Zaheer: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी को 3 महीने हो गए हैं। हाल ही में दोनों ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए।

Advertisment

publive-image

सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने जहीर की अच्छाई के साथ ही उनकी बुराईयों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें जहीर (Zaheer Iqbal) की एक आदत पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि- 'वे बहुत शोर मचाते हैं। वे लगातार सीटी बजाते रहेंगे या किसी वक्त शोर मचाएंगे।'

publive-image

वहीं, जहीर ने भी शादी से पहले का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि शादी से पहले वे बहुत घबराए हुए थे। जहीर (Zaheer Iqbal)  ने कहा कि जब वे शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) से सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) का हाथ मांगने गए थे, तब वे बहुत घबरा गए थे।

sonakshi zaheer

इस दौरान जहीर (Zaheer Iqbal) ने हिंदी में बोलनी की तैयारी की थी। उन्होंने कहा कि जब सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)  उनके सामने आए, तो वे सब कुछ भूल गए थे।

Advertisment

Sonakshi Sinha ने पति Zaheer के साथ की ट्विनिंग: हाथों में हाथ डाल रिएलिटी शो के सेट पर यूं दिए पोज

जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने कहा कि उनसे बात करते समय वे फंबल हो गए थे। हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने जहीर को कंफर्ट्रेबल फील कराया था। जहीर ने कहा- 'इसके बाद हमने काफी बातचीत भी की। ऐसे लगा रहा था कि जैसे हम दोस्त बन गए हो।'

[video width="720" height="1280" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/sonaaaaaa-1.mp4"][/video]

Advertisment

जहीर (Zaheer Iqbal) ने कहा कि उन्होंने हिम्मत करके शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) से शादी की बात की थी और कहा था कि वे सोनाक्षी से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं।

जहीर ने कहा कि सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) के पिता बहुत ही सच्चे, शांत और प्यारे इंसान हैं। बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल के रिलेशनशिप के बाद इसी साल 23 जून को शादी की थी।

सलमान खान की पार्टी में मिले थे दोनों

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की पहली बार मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। पार्टी में हुई इस मुलाकात के बाद दोनों मिलने लगे और फिर कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें...2 दिनों में 100 करोड़ के पार पहुंची देवरा; जान्हवी के चेहरे पर दिखा ग्लो!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें