हाइलाइट्स
-
युजवेंद्र चहल की होगी टीम इंडिया में वापसी
-
रविचंद्रन अश्विन की होगी छुट्टी
-
इस महीने हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड ऐलान
T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में चहल टॉप 3 में जगह बनाए हुए हैं। जबकि इस साल 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन भी होना है, जिसके लिए स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी दौड़ में शामिल हो गए हैं।
खबरें यह भी आ रही हैं कि इस महीने बीसीसीआई सेलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। जिसमें सेलेक्टर्स युजवेंद्र चहल के नाम पर विचार कर सकते हैं। जबकि एक स्टार फिरकी गेंदबाज की टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पत्ता कट सकता है।
चतुर चहल को मिल सकता है मौका
आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल कमाल की लय में दिखाई दे रहे हैं, न सिर्फ मीडिल ऑर्डर में चहल विकेट चटका रहे हैं बल्कि डेथ ओवर्स में भी वह काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसके बाद सेलेक्टर्स उनपर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)में दांव लगा सकते हैं, बता दें कि चहल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 से भी बाहर कर दिया गया था। जबकि उन्हें भारतीय टीम में खेलने के मौके भी काफी कम दिए गए थे।
Yashasvi Jaiswal, Yuzvendra Chahal and other Rajasthan Royals players lining up to get their photos clicked with Shah Rukh Khan after the match pic.twitter.com/2lFPp24j0O
— sohom (@AwaaraHoon) April 18, 2024
आखिरी बार चहल भारतीय टीम में जनवरी 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए वनडे स्क्वाड में शामिल गए थे, लेकिन उन्हें वहां एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, जबकि दौरे से वापस आने के बाद उन्हें स्क्वाड से ही ड्राप कर दिया गया था। अब देखना यह होगा कि क्या सेलेक्टर्स एक बार फिर इस स्टार लेग स्पिनर पर विश्वास दिखाते हैं या फिर उन्हें टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
आईपीएल 2024 में चंमके चहल
आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल सबसे ज्यदा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। इस सीजन चहल ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 विकेट हासिल किए हैं। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स कमाल का प्रदर्शन कर रही है। वहीं, चहल को पर्पल कैप अपने सिर पर सजाने के लिए सिर्फ 2 विकेट हासिल करनी होगी।
A thriller at Mullanpur 💪
Well played Hettie 🩷Let's keep the momentum going team 🙌 pic.twitter.com/aWy4ge2KWP
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) April 13, 2024
बता दें कि इस समय जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप होल्डर हैं। बुमराह ने इस सीजन 7 मैच में 13 विकेट हासिल किए हैं। वहीं चहल का टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। चहल ने भारत के लिए अभी तक 80 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट हासिल किए हैं। चहल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वहीं यूएसए और वेस्टइंडीज (T20 World Cup 2024) की स्लो पिच पर चहल अपनी घातक गेंदबाजी से विकेट निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti: शास्त्रों के अनुसार इतनी थी हनुमानजी की उड़ने की स्पीड! जानकर चौंक जाएंगे आप, यहां हैं वर्णित
अश्विन की होगी छुट्टी
भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से छुट्टी की जा सकती है। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आर. अश्विन अभी तक अपनी गेंदबाजी से कोई भी ज्यादा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि इस बार इस दिग्गज को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है।
Dynamic duo of cricket mastery, Rohit Sharma's elegance and Ravichandran Ashwin's precision redefine excellence on the field. pic.twitter.com/HGQV0b1kEV
— MI Fans Army™ (@MIFansArmy) April 21, 2024
बता दें कि अश्विन ने आईपीएल 2024 में अभी तक 6 मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल किया है। वहीं, अश्विन को 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था। जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इस दिग्गज गेंदबाज पर दांव लगाया गया था, लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से कोई भी बड़ा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे।
ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: आज सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी आई 1200 रुपये की बड़ी गिरावट