Chahal Dhanashree Divorce: भारत के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का ऑफिशियली तलाक हो गया है। दोनों ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की आखिरी प्रोसेस पूरी की। उन्होंने जज को ये भी बताया कि वे पिछले 18 महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री ने तलाक लेने की वजह भी बताई।
45 मिनट तक दोनों की हुई काउंसलिंग
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की आखिरी सुनवाई हुई। जज ने उन्हें काउंसलर के पास भेजा था, जो 45 मिनट तक चला। सेशन खत्म होने के बाद जज ने दोनों से कुछ सवाल किए।
चहल-धनश्री ने आपसी सहमति से लिया तलाक
वकील ने कहा कि जब जज ने धनश्री और युजवेंद्र से सवाल किया, तो दोनों ने बताया कि वे आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। इसके अलावा, दोनों ने जज को यह भी बताया कि वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे हैं।
चहल और धनश्री के तलाक की वजह
जब जज ने धनश्री और युजवेंद्र से उनके अलग होने का कारण पूछा, तो दोनों ने कहा कि उनकी कम्पैटिबिलिटी ठीक नहीं है, इसलिए वे तलाक लेना चाहते हैं। सवाल-जवाब के बाद जज ने फैसला सुनाया कि अब वे पति-पत्नी नहीं रहे। आपको बता दें कि 4 साल पहले युजवेंद्र और धनश्री ने लव मैरिज की थी।
युजवेंद्र चहल ने किया था पोस्ट
19 फरवरी को युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था कि मैं जितना बच सकता हूं भगवान ने मुझे उससे ज्यादा बचाया है। मेरे साथ होने के लिए थैंक्यू भगवान जब मुझे पता भी नहीं होता कि आप साथ हैं।
धनश्री वर्मा ने दिया था जवाब
युजवेंद्र की इंस्टाग्राम स्टोरी के 1 घंटे बाद धनश्री ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी। उन्होंने लिखा कि स्ट्रेस से सौभाग्यशाली होने तक। ये कितना अच्छा है भगवान कैसे चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं। अगर आप किसी चीज को लेकर टेंशन में हैं तो आप जान लीजिए कि आपके पास ऑप्शन है। आप या तो टेंशन ले सकते हैं या फिर भगवान को समर्पित कर सकते हैं। इस बात पर विश्वास करने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें एक साथ कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रोहित शर्मा की वजह से हैट्रिक से चूके अक्षर, हाथ जोड़कर कप्तान ने कहा- ‘माफ करना बापू..’
प्रतीक उतेकर और धनश्री वर्मा का फोटो हुआ था वायरल
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अटकलें सामने आ रही थीं। इसी बीच कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ धनश्री की फोटो वायरल होने के बाद अटकलों ने और जोर पकड़ लिया था। प्रतीक उतेकर ने धनश्री के साथ फोटो वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टोरी डाली थी कि दुनिया कहानियां बनाती है, वे केवल एक तस्वीर के साथ DM करने और वे कमेंट करने के लिए बहुत स्वतंत्र है…बड़े हो जाओ, दोस्तों।
Samsung ले आया सस्ता किफायती फोन, 10,499 रुपये मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Samsung Galaxy A06 5G Features: Samsung ने भारत में अपना नया बजट फोन Galaxy A06 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन कई खास फीचर्स के साथ आता है, जिनमें 5000mAh की बैटरी, ‘Voice Focus’ फीचर और 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल हैं। Samsung Galaxy A06 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…