IPL 2024, Yuzvendra Chahal 200 Wickets: राजस्थान रॉयल्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है जो भारत के बड़े से बड़ा गेंदबाज अब तक नहीं कर पाया है। दरअसल इस समय जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ने मोहम्मद नबी का महत्वपूर्ण विकेट लेते ही एक ऐसा करनामा अपने नाम कर लिया जो उनसे पहले कोई भी दूसरा गेंदबाज अभी तक नहीं कर पाया है।
चहल ने लिए 200 विकेट
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल इतिहास में 200 विकेट (Yuzvendra Chahal 200 Wickets) लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने मुंबई इंडियंस की पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को आईपीएल का 200वां शिकार बनाया और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया।
YUZVENDRA CHAHAL BECOMES THE FIRST BOWLER TO COMPLETE 200 WICKETS IN IPL HISTORY 🤯
– An all time legend…!!!!! pic.twitter.com/yZjXNDFqRJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2024
युजवेंद्र चहल ने यह 200वां विकेट सिर्फ 153वें मैच में झटका था। जिसके बाद अब वह 200 विकेट (Yuzvendra Chahal 200 Wickets) लेने वाले आईपीएल के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में की थी, जिसके बाद चतुर चहल अपने नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करते गए। चहल ने काफी लंबे समय तक बैंगलुरु के मैदान पर खेला है और जिस मैदान को गेंदबाजों का काल माना जाता है उसी मैदान पर चहल ने कई दिग्गजों को अपनी फिरकी में फंसाया है।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: क्या संजू सैमसन की कप्तानी में RR को रोक पाएगी मुंबई इंडियंस? देखें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
इस सीजन चहल ने किया कमाल
राजस्थान रॉयल्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal 200 Wickets) ने इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अब तक इस सीजन 13 विकेट हासिल कर ली है और वह लगातार पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं। अगर चहल इसी तरह आगे भी अपने फॉर्म को कायम रखने में कामयाब रहे तो यकीनन वह इस सीजन पर्पल कैप के बड़े दांवेदार होंगे, लेकिन उनकी पर्पल कैप के लिए सीधी टक्कर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह से हैं जो इस सीजन कमाल की लय में दिखाई दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इन दोनों भारतीय गेंदबाजों में पर्पल कैप का हकदार कौन होता है।
Yuzi bhai aap Cha-hal gaye!!! 🙌🏻
Congratulations, @yuzi_chahal for becoming the first bowler ever to claim 200 wickets in the IPL 🥳#YuzvendraChahal #RRvsMI pic.twitter.com/FZnOWtIkaY
— Vicky Jain (@jainvick) April 22, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: विराट कोहली को अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने उठाया कड़ा कदम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ठोका दावा
आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद इसी साल 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई सेलेक्टर्स भी उन्हीं खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2024 में मौका देंगे जो बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहा होगा।
वहीं युजवेंद्र चहल ने भी इस सीजन कमाल की फॉर्म दिखाकर और लगातार मौको पर विकेट चटकाकर सेलेक्टर्स को भी उनके नाम पर विचार करने पर मजबूर कर दिया है अब देखना यह होगा कि क्या चहल को इस दमदार प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका दिया जाएगा या फिर एक बार फिर चहल के हाथ में सिर्फ निराशा आएगी यह तो भारतीय टीम का स्क्वाड का ऐलान होने का बाद ही पता चल पाएगा।