Yuzvendra Chahal ने Rj Mahvash संग रिलेशनशिप किया कन्फर्म? सोशल मीडिया पर दिया हिंट!
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद से, युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महविश से जुड़ने लगा है…दोनों कई बार साथ में स्पॉट भी होते रहते हैं…हाल ही में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के दौरान आरजे महविश स्टेडियम में मौजूद थीं और वह पंजाब की टीम को चीयर्स करती हुई दिखाई दीं…इसी बीच युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महविश के साथ एक फोटो शेयर किया है, इसमें उन्होंने मेरे हुकुम का इक्का गाना लगाया है…यही नहीं महविश ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने वाला फोटो डाला है,,, महविश ने कैप्शन में लिखा कि अपने लोगों को उतार-चढ़ाव में सपोर्ट करने के लिए और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े होने के लिए यह फोटो। हम सब आपके साथ हैं। इसके साथ महविश ने चहल को टैग भी कर दिया…युजवेंद्र चहल ने इस पोस्ट पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिससे ऐसा माना जा रहा है दोनों सच में रिलेशनशिप में हैं…चहल ने लिखा कि आप लोग मेरी रीढ़ हो। मेरे अंदर हमेशा आत्मविश्वास जगाए रखने के लिए धन्यवाद। इस कमेन्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया और महविश ने पिन भी कर दिया। कई लोगों ने चहल के इस संकेत को रिलेशनशिप कन्फर्म होना भी मान लिया….