Advertisment

Yuvrajsinh Jadeja : इस आरोप में गिरफ्तार हुए आप नेता, जानिए क्या है मामला

Yuvrajsinh Jadeja : इस आरोप में गिरफ्तार हुए आप नेता, जानिए क्या है मामला

author-image
Bansal News
Yuvrajsinh Jadeja : इस आरोप में गिरफ्तार हुए आप नेता, जानिए क्या है मामला

गुजरात पुलिस Yuvrajsinh Jadeja ने दो लोगों से एक करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में भावनगर में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता युवराजसिंह जडेजा को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

एक अधिकारी ने बताया कि जिन दो लोगों से कथित तौर पर वसूली की गयी है उनमें से एक पर डमी उम्मीदवार गिरोह का मास्टरमाइंड होने का आरोप है जिसका हाल में पर्दाफाश किया गया। उन्होंने बताया कि आप की युवा इकाई के नेता जडेजा को पुलिस द्वारा घंटों की पूछताछ के बाद शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया।

IPL 2023: आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान, यहां खेला जाएगा फाइनल

जडेजा को इस महीने की शुरुआत में कथित डमी उम्मीदवार गिरोह का खुलासा करने का श्रेय जाता है। भावनगर के पुलिस महानिरीक्षक गौतम परमार ने बताया कि जडेजा ने डमी उम्मीदवार गिरोह में कथित संलिप्तता को लेकर उनके नामों का एक संवाददाता सम्मेलन में खुलासा न किए जाने के बदले में मामले के कथित मास्टरमाइंड प्रकाश दवे से 45 लाख रुपये और प्रदीप बरैया से 55 लाख रुपये वसूले।

Advertisment

जडेजा की गिरफ्तारी के बाद आप के साथ ही कांग्रेस ने प्रश्न पत्र लीक और सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती में डमी उम्मीदवार मामलों का पर्दाफाश करने के लिए उन्हें निशाना बनाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की। जडेजा ने डमी उम्मीदवार गिरोह के मामले पर पांच अप्रैल को गांधीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन किया था।

Parshuram Jayanti 2023: परशुराम जयंती पर सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा , ब्राहृण कल्याण बोर्ड की स्थापना होगी

उन्हें आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 161 के तहत समन जारी कर मामले में पूछताछ के लिए विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने को कहा गया।

Advertisment

परमार ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद जडेजा और उनके सहायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 386 (मौत या चोट का डर दिखाकर किसी व्यक्ति से पैसे ऐंठना), 388 (धमकी देकर पैसे ऐंठना) और 120 बी (आपराधिक साजिश) में शहर के नीलमबाग थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी। मामले की जानकारी के अनुसार, 25 मार्च को जडेजा के सहायक ने एक डमी उम्मीदवार का वीडियो बनाया था।

Eid ul fitr 2023 : आज देशभर में ईद-उल-फितर का पर्व की रौनक ! दिल्ली से लेकर बिहार की मस्जिदों में लोगों ने की नमाज अदा

उन्होंने प्रकाश दवे को वीडियो दिखाया और उससे कहा कि अगर वह मामले में अपने नाम का खुलासा नहीं होने देना चाहता तो 70 लाख रुपये का इंतजाम करे। बाद में 45 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि बरैया को अपना नाम सामने आने से रोकने के लिए 60 लाख रुपये देने को कहा गया और बाद में 55 लाख रुपये देने पर सहमति बनी। पुलिस ने आरोप लगाया कि जडेजा ने अपने सहायक के जरिए पैसा इकट्ठा किया।

Parshuram Jayanti 2023: जानापाव में ब्राहृमणों का महासम्मेलन, सीएम शिवराज होंगे शामिल

परमार ने कहा, ‘‘पांच अप्रैल को अपने संवाददाता सम्मेलन में जडेजा ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया।’’ आप के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा कि सरकार ने जडेजा को निशाना बनाया है जबकि प्रश्न पत्र लीक और डमी उम्मीदवार मामलों के मास्टरमाइंड खुले घूम रहे हैं। गढ़वी ने गत रात एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘युवराजसिंह ने ही कई प्रश्न पत्र लीक मामलों का पर्दाफाश किया है।

इसलिए यह स्वाभाविक है कि कुछ बहुत शक्तिशाली लोग उनसे नाराज हैं।’’ कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक और डमी उम्मीदवार गिरोह के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए सरकार ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाले एक युवा नेता को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढें..

>>Eid Special Sheer khurma Recipe : आज ईद के सेलिब्रेशन में जमेगा रंग !

>>Chardham Yatra : आज से भक्तों के लिए खुलेगें गंगोत्री-यमुनोत्री के द्वार ! 

Aap Leader Yuvrajsinh Jadeja Yuvrajsinh Jadeja
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें