Advertisment

Yuvraj Singh on Rishabh Pant: बल्लेबाज ऋषभ पंत से पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने की मुलाकात ! जानिए क्या बोले

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद कहा।

author-image
Bansal News
Yuvraj Singh on Rishabh Pant: बल्लेबाज ऋषभ पंत से पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने की मुलाकात ! जानिए क्या बोले

नई दिल्ली। Yuvraj Singh on Rishabh Pant:  भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह चैंपियन खिलाड़ी फिर से अपनी चमक बिखेरेगा।

Advertisment

जानिए क्या बोले युवराज

युवराज ने भी कैंसर से उबरने के बाद शानदार वापसी की थी और वह जानते हैं कि इस तरह की परिस्थितियों से कैसे आगे बढ़ना होता है। वनडे विश्व कप 2011 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद युवराज को पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। युवराज ने अमेरिका में इलाज कराया और फिर भारतीय टीम में वापसी की। युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया,‘‘अभी छोटे-छोटे कदम। यह चैंपियन फिर से अपनी चमक बिखेरेगा। उससे मिलना और उसके साथ हंसना अच्छा लगा। क्या सकारात्मक सोच वाला और हमेशा हंसने वाला लड़का है। ईश्वर आपको और शक्ति प्रदान करें ऋषभ पंत।’’

पंत ने हाल में वीडियो किया शेयर

पंत ने हाल में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह तरणताल के करीब टहलते हुए दिख रहे थे। पंत इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे। उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया है। अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। पंत पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली देहरादून मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। तब वह अपने गृह नगर रुड़की जा रहे थे।

Rishabh Pant Yuvraj Singh rishabh pant batting rishabh pant about yuvraj singh rishabh pant vs yuvraj singh rishabh pant yuvraj singh rishabh pant yuvraj singh add yuvraj on rishabh pant yuvraj singh about rishabh pant yuvraj singh and rishabh pant yuvraj singh backs rishabh pant yuvraj singh interview yuvraj singh on pant yuvraj singh on risabh pant yuvraj singh on rishab pant yuvraj singh on rishabh pant yuvraj singh risabh pant yuvraj singh rishabh pant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें