BHOPAL:युवा कांग्रेस भोपाल के उपाध्यक्ष गोपिल कोटवाल ने बताया की आज शाम को 8 बजे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर युवक कांग्रेस भोपाल के उपाध्यक्ष गोपिल कोटवाल द्वारा शाहपुरा वाइन शॉप पर आमजन को मठा और दूध के पैकेट बाटकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया और सरकार से मांग की गई शाहपुरा वाइन शॉप जोकि अस्पताल और मंदिर के 50 मीटर के भी कम दायरे में है जो कि सरकार और आबकारी के नियम के खिलाफ हैं युवा कांग्रेसी यह मांग करती है कि जल्द से जल्द शाहपुरा वाइन शॉप को यहां से हटाने की कृपा करें अन्यथा युवक कांग्रेस लगातार इसको हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करती रहेगी… प्रदर्शन में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि विशेष राय सक्सेना , युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव , सुनील यादव ,कुणाल गजभिए , ओपी सौरिया , साजिद खान, दीपक गणेश मालवीय आदि लोग उपस्थित थे।