Advertisment

Yusuf Lakdawala: फिल्म फाइनेंसर का जेल में निधन, ED ने मई में किया था गिरफ्तार

फिल्म फाइनेंसर और बिल्डर युसूफ लकड़वाला Yusuf Lakdawala की बृहस्पतिवार को सेंट्रल मुंबई की आर्थर रोड जेल में मौत हो गई। प्रवर्तन निदेशालय....

author-image
Bansal News
Yusuf Lakdawala: फिल्म फाइनेंसर का जेल में निधन, ED ने मई में किया था गिरफ्तार

मुंबई। फिल्म फाइनेंसर और बिल्डर युसूफ लकड़वाला Yusuf Lakdawala की बृहस्पतिवार को सेंट्रल मुंबई की आर्थर रोड जेल में मौत हो गई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन के एक मामले में लकड़वाला को गिरफ्तार किया था।

Advertisment

जेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक लकड़वाला (76) को जे जे अस्पताल में मृत लाया Yusuf Lakdawala गया था और उसकी मौत की घोषणा दोपहर करीब 12 बजे की गई थी। हालांकि, उसकी मौत के कारण का पता नहीं चल सका है।

अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही लकड़वाला Yusuf Lakdawala की मौत की असल वजह के बारे में पता चल सकेगा। सूत्रों के मुताबिक लकड़वाला कैंसर से पीड़ित था। अधिकारी ने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

ईडी ने मई में लकड़वाला को जमीन के सौदे से जुड़े धन शोधन के एक मामले में Yusuf Lakdawala गिरफ्तार किया था। उस पर पुणे जिले के पर्यटन केन्द्र खंडाला में 50 करोड़ रुपये की जमीन खरीदने के लिए जाली दस्तावेज बनाने का आरोप था। वह न्यायिक हिरासत में जेल में निरुद्ध था। ईडी ने पिछले महीने चिकित्सा आधार पर लकड़वाला की जमानत याचिका का विरोध किया था।

Advertisment
Bansal News bansal latest news from bollywood News news from bollywood headlines news from bollywood news news from bollywood news in hindi फिल्मी खबरें Samachar film financier yusuf lakdawala yusuf lakdawala Yusuf Lakdawala arrested by ED yusuf lakdawala arrested in money laundering case yusuf lakdawala dies in jail yusuf lakdawala passes away
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें