Advertisment

Yunan Boat Capsized : शरणार्थियों की नौका पलटी 13 लोगों की मौत ,करीब 80 लोग सवार थे , 17 अभी भी लापता

Yunan Boat Capsized : शरणार्थियों की नौका पलटी 13 लोगों की मौत ,करीब 80 लोग सवार थे , 17 अभी भी लापता Yunan Boat Capsized: Refugees boat capsizes 13 killed, 80 people on board, 17 still missing

author-image
Bansal News
Yunan Boat Capsized : शरणार्थियों की नौका पलटी 13 लोगों की मौत ,करीब 80 लोग सवार थे , 17 अभी भी लापता

एथेंस। एजियन सागर में शुक्रवार देर रात शरणार्थियों की एक नौका के पलट जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और इसी के साथ यूनानी जल क्षेत्र में शरणार्थियों को ले जा रही नौकाओं संबंधी हालिया तीन हादसों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। यूनान में पूर्वी एजियन द्वीप पर भारी गश्त की जाती है, क्योंकि यह द्वीप वर्षों तक शरणार्थी संकट से जूझता रहा है। ऐसे में तस्कर इसके बजाए तुर्की से इटली का मार्ग चुन रहे हैं, जो अत्यधिक खतरनाक है और इसी कारण हाल में ये हादसे हुए। तटरक्षक बल ने बताया कि मध्य एजियन में पारोस द्वीप से करीब आठ किलोमीटर दूर शुक्रवार देर रात नौका पलट जाने के बाद 62 लोगों को बचाया गया।

Advertisment

बचे लोगों का कहना है कि 17 लोग लापता हैं

हादसे में जीवित बचे लोगों ने तटरक्षक बल को बताया कि पोत पर करीब 80 लोग सवार थे। प्राधिकारियों ने बताया कि तटरक्षक बल की पांच नौकाओं, नौ निजी पोतों, एक हेलीकॉप्टर, एक सैन्य विमान और तटरक्षक बल के गोताखोरों ने रात भर बचाव अभियान में भाग लिया।इससे पहले, एंटीकिथेरा द्वीप के पास एथेंस से करीब 235 किलोमीटर (145 मील) दक्षिण में एक चट्टानी टापू से एक नौका के बृहस्पतिवार को टकरा जाने से 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा, शुक्रवार को यूनानी पुलिस ने दक्षिणी पेलोपोनेसे द्वीप में एक नौका के दिखने के बाद तीन लोगों को तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार किया और 92 शरणार्थियों को हिरासत में लिया। यूनान में फोलेगैंड्रोस के साइक्लेडिक द्वीप के दक्षिण में बुधवार को एक नौका के डूब जाने के बाद कई शरणार्थियों के लापता हो जाने की आशंका के मद्देनजर तलाश एवं बचाव अभियान तीसरे दिन भी जारी है। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 13 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे में बचे लोगों का कहना है कि 17 लोग लापता हैं।

boat Hafiz Saeed Canada United Nations boat capsizes boats capsize capsized migrant boat capsizes coast guard boat journey libay to italy boiat human tracking italy journey by boat libya boat crash libya to italy by boat mediterranean coast migrant boat migrant boat deaths migrant boat sinks migrantboat tube boat journey italy turkish coast visit panama visit visa canada
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें