Advertisment

Yudh Abhyas: भारत और अमेरिकी सेना का 'युद्ध अभ्यास', चीन को जवाब देना है मकसद

author-image
Bansal News
Yudh Abhyas: भारत और अमेरिकी सेना का 'युद्ध अभ्यास', चीन को जवाब देना है मकसद

Yudh Abhyas: भारत और अमेरिका की सेना ने शुक्रवार को उत्तराखंड के औली में संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 'युद्ध अभ्यास' के 18वें संस्करण में हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए भारतीय सेना के directorate general of public information ने कहा, "भारतीय सेना और अमेरिकी सेना ने युद्ध अभ्यास 2022 के लिए हाथ मिलाया है।"

Advertisment

सेना के बयान के अनुसार, संयुक्त अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के शासनादेश के तहत शांति स्थापना और आपदा राहत कार्यों में एक इन्फैंट्री बटालियन समूह को नियुक्त करने पर केंद्रित है। भारतीय सेना के साझा युद्ध अभ्यास एडीजी पीएल ने कहा, "यह दोनों देशों को एक-दूसरे का समर्थन करके चीन का मुकाबला करने में मदद करेगा। 15 दिनों तक चलने वाला यह अभ्यास उच्च ऊंचाई, बेहद ठंडे जलवायु युद्ध पर ध्यान केंद्रित करेगा।"

बता दें कि भारत और अमरिका के बीच हर साल 'युद्ध अभ्यास' आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच best practices, रणनीति, तकनीकों और Procedures का आदान-प्रदान करना है। वहीं बताते चलें कि अभ्यास का पिछला संस्करण अक्टूबर 2021 में Joint Base Elmdorf Richardson, Alaska (USA) में आयोजित किया गया था। जबकि इस बार भारत के उत्तराखंड के चमोली जिले में आयोजित किया गया है।

जानकारी के अनुसार, संयुक्त अभ्यास मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) संचालन पर भी केंद्रित है। दोनों देशों के सैनिक किसी भी प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर तेजी से और coordinated तरीके से राहत प्रयासों को शुरू करने का अभ्यास करेंगे।

Advertisment
india US China us army india army joint military training military exercise yudh abhyas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें