Tirupati Balaji Laddu: आंध्र प्रदेश में YSRCP नेताओं के तिरुपति बालाजी मंदिर जाने पर रोक लगाई गई है। पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को तिरुपति मंदिर का दौरा कैंसिल करना पड़ा। पुलिस ने मंदिर यात्रा को लेकर राज्य के YSRCP नेताओं को नोटिस भेजा है।
जगनमोहन रेड्डी ने क्या कहा ?
पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि पुलिस के नोटिस में कहा गया है कि हमें तिरुमाला मंदिर जाने की इजाजत नहीं है। राज्य में राक्षसों का राज जारी है। आपको बता दें कि पूर्व सीएम जगनमोहन 28 सितंबर को तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में खास अनुष्ठान करने वाले थे।
SIT ने शुरू की जांच
आंध्र प्रदेश सरकार की 9 सदस्यों की SIT ने तिरुपति के प्रसाद के लड्डू में एनिमल फैट मिलने के मामले की जांच शुरू कर दी है। गुंटूर रेंज के IG सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी की अगुवाई में SIT जांच कर रही है।
‘घर पर बाइबिल पढ़ता हूं लेकिन सभी धर्मों का सम्मान’
जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि मेरी जाति पर कई सवाल उठाए गए हैं। मैं घर पर बाइबिल पढ़ता हूं, लेकिन मैं हिंदू, इस्लाम और सिख धर्म का सम्मान करता हूं और उनका पालन करता हूं। संविधान के अनुसार अगर मुख्यमंत्री के समान व्यक्ति को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं है, तो दलितों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा, यह मेरा सवाल है।
जगनमोहन के बालाजी मंदिर जाने पर विवाद क्यों ?
जगन के मंदिर जाने की सूचना के बाद TDP ने 26 सितंबर को कहा कि जगन को तब ही प्रवेश मिलेगा जब वे उस घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें लिखा हो कि उन्हें भगवान बालाजी पर विश्वास है। पार्टी का कहना है कि वे कई सालों से बिना साइन किए ही मंदिर में जाते रहे हैं। दरअसल, हिंदुओं के अलावा अन्य धर्मों के लोग जो भगवान बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए तिरुपति मंदिर में घोषणा पत्र पर साइन करने की एक प्रक्रिया है। एपी राजस्व बंदोबस्ती-1 के तहत गैर हिंदुओं को दर्शन से पहले वैकुंठम परिसर में यह घोषणा करनी होती है।
पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ केस
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। उन पर आरोप है कि उन्होंने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की पवित्रता को नुकसान पहुंचाया और तिरुपति लड्डू प्रसादम में उपयोग होने वाले घी में मिलावट की। इस मामले में एक वकील ने हैदराबाद के सैदाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत की है।
ये खबर भी पढ़ें: इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सरकार को 2 लाख करोड़ के प्रस्ताव,30 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
लड्डू में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल की मिलावट
बालाजी मंदिर के लड्डू को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब सीएम चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को ये आरोप लगाया कि YSR कांग्रेस सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी वाला वनस्पति तेल और फिश ऑयल मिलाया जाता था।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक कलेक्टर्स को फ्री हैंड, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान