Advertisment

YouVah Fest: टीनएजर्स को मिलेगा भारत का पहला इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म, 30,000 से अधिक टीनएजर्स पहुंचने की उम्मीद

रेडी स्टेडी नाम के इस स्क्रीनप्ले को इंदौर स्थित रविंद्र नाट्य गृह में 9 जुलाई, 2023 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 100 से अधिक स्कूल्स को आमंत्रित किया गया है।

author-image
Bansal News
YouVah Fest: टीनएजर्स को मिलेगा भारत का पहला इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म, 30,000 से अधिक टीनएजर्स पहुंचने की उम्मीद

इंदौर।  YouVah Fest पूरी तरह टीनएजर्स के लिए संचालित भारत का पहला इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म, युवाह (YouVah) शहर में एक विशेष स्क्रीनप्ले का आयोजन करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर के टीनएजर्स को प्रेरित करना है। रेडी स्टेडी नाम के इस स्क्रीनप्ले को इंदौर स्थित रविंद्र नाट्य गृह में 9 जुलाई, 2023 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 100 से अधिक स्कूल्स को आमंत्रित किया गया है।

Advertisment

युवाह के माध्यम से यह सम्पूर्ण स्क्रीनप्ले 30,000 से अधिक टीनएजर्स के समुदाय तक पहुँच सुनिश्चित करता है। साथ ही यह हर एक टीनएजर के विकास की यात्रा का हिस्सा बनने में विशेष योगदान देगा।

जानें क्या कहते है फाउंडर युवाह

रोहित जैन, फाउंडर, युवाह (YouVah), कहते हैं, "युवाह (YouVah) के रूप में, हम इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखते हैं कि देश के भविष्य यानि टीनएजर्स को हम क्या पेश कर रहे हैं। हम इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं, और साथ ही इस स्क्रीनप्ले के माध्यम से टीनएजर्स के भविष्य को सँवारने और जीवन के हर एक पहलू से उन्हें रूबरू कराने के लिए समर्पित हैं। निश्चित ही यह टीनएजर्स को जीवन में आने-वाले उतार-चढ़ाव से बेहतरी से अवगत कराने का काम करेगा।"

कैसा है स्क्रीनप्ले

रोहित जैन आगे कहते हैं, "युवाह द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह विशेष स्क्रीनप्ले 'रेडी स्टेडी' दस टीनएजर्स पर आधारित एक हाई स्कूल ड्रामा है। ये टीनएजर्स कम आय वाले परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक कुलीन हाई स्कूल में प्रवेश पाने में कामयाब रहते हैं। यह फिल्म उनके जीवन के थपेड़ों, उनके संघर्षों, दोस्ती, उनके द्वारा सामना किए जाने वाले भेदभाव और उन्हें मिलने वाले समर्थन की कहानी बयां करती है, जो दर्शकों के सामने एक विशेष झलक की पेशकश करती है कि आज भारत में तरक्की करने के क्या मायने हैं।"

Advertisment

अब तक का होगा सबसे बड़ा स्क्रीनप्ले

गौरतलब है कि युवाह द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह स्क्रीनप्ले, मध्य भारत में इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा स्क्रीनप्ले होगा, जो कि टीच फॉर इंडिया के दो पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित लाइटहाउस स्टूडियोज़ का एक प्रोडक्शन है, जो इस विश्वास पर बनाया गया है कि एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए, हमें अपने युवाओं के सामने लगातार बेहतर कहानियों को पेश करने की जरूरत है। फिल्म की कहानी को युवाह द्वारा स्पॉन्सर किया गया है। भारत के इस पहले इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म ने टीनएजर्स को हमेशा ही आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पांच कहानियों का है खूबसूरत का कलेक्शन

यह फिल्म छात्रों के वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित पाँच अलग-अलग कहानियों का खूबसूरत कलेक्शन है, जिन्होंने स्क्रीन पर शानदार भूमिकाएँ निभाने के अलावा फिल्म का सह-लेखन भी किया है। 90-मिनट की यह कहानी हर एक टीनएजर को विकास के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा से ओतप्रोत करना, और साथ ही हर एक टीनएजर के विकास की यात्रा का हिस्सा बनने में महत्वपूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करती है।

पढ़ें ये खबर भी- 

Wimbledon Tennis Tournament 2023: बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने दिखाया खेल, टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश

Advertisment

PM Modi Speech: वारंगल में 21वीं सदी में विकास को लेकर बोले पीएम मोदी, पढ़ें विस्तार से

LSD 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी लव सेक्स और धोखा 2, एकता कपूर से पोस्टर किया शेयर  

Jagdalpur News: कहीं तबीयत ना बिगाड़ दे पीने का “रंगीन पानी”! घबराए वार्डवासियों ने नगर निगम से किया सवाल

Advertisment

Dark Chocolate Benefits: क्या आपको भी पसंद है डार्क चॉकलेट, तो जानें इसे खाने के फायदे

MP news big breaking Indore News YouVah Fest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें