Advertisment

YouTube New Guidelines: 19 मार्च से बदल जाएंगे YouTube के ये रूल, अब नहीं दिखने मिलेगा ये कंटेंट

YouTube's New Community Guidelines: YouTube, दुनिया के सबसे बड़े वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक, ने अपने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। ये नए नियम 19 मार्च से लागू होंगे और इनका मेन मोटिव गैंबलिंग से जुड़े कंटेंट को रोकना है।

author-image
Ashi sharma
YouTube's new rules

YouTube's new rules

YouTube's New Community Guidelines: YouTube, दुनिया के सबसे बड़े वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक, ने अपने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। ये नए नियम 19 मार्च से लागू होंगे और इनका मेन मोटिव गैंबलिंग से जुड़े कंटेंट को रोकना है। इसके तहत अनसर्टिफाइड गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट्स को प्रमोट करने वाले क्रिएटर्स के अकाउंट्स को ब्लॉक किया जा सकता है। यह कदम युवा दर्शकों को गैंबलिंग के निगेटिव इन्फ्लुएंस से बचाने के लिए उठाया गया है।

Advertisment

गैंबलिंग कंटेंट पर सख्ती

YouTube के नए नियमों के अनुसार, अगर कोई क्रिएटर अनसर्टिफाइड गैंबलिंग ऐप्स या वेबसाइट्स को प्रमोट करता है, तो उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर किसी क्रिएटर के कंटेंट में गैंबलिंग सर्विस या ऐप्स का लोगो दिखाया जाता है, जिसे Google द्वारा अप्रूव नहीं किया गया है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नए नियमों के तहत, अगर कोई क्रिएटर किसी गैंबलिंग साइट या ऐप से गारंटीड रिटर्न का दावा करता है, तो उसका कंटेंट डिलीट कर दिया जाएगा। यह कदम यूजर्स को गुमराह होने से बचाने के लिए उठाया गया है।

युवा व्यूअर्स की सुरक्षा

YouTube ने इस फैसले के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि यह कदम युवा दर्शकों को गैंबलिंग के निगेटिव इन्फ्लुएंस से बचाने के लिए उठाया गया है। कंपनी का मानना है कि गैंबलिंग कंटेंट युवाओं को गलत दिशा में प्रेरित कर सकता है, जिससे उनकी मानसिक और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है। हालांकि, इस फैसले का असर केसिनो गेम्स और ऐप्स से जुड़े क्रिएटर्स पर पड़ेगा, लेकिन YouTube का मानना है कि यह कदम समाज के लिए जरूरी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Smartphone Security Tips: कहीं हैक तो नहीं हो गया आप का फोन, इन सीक्रेट कोड से लगाएं पता

एज रेस्ट्रिक्शन

नए नियमों के तहत, YouTube ने ऑनलाइन केसिनो या गैंबलिंग ऐप्स का प्रमोशन करने वाले कंटेंट पर एज रेस्ट्रिक्शन लगाने का भी फैसला किया है। इसका मतलब है कि अब साइन-आउट रहने वाले यूजर्स और 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को ऐसा कंटेंट नहीं दिखाया जाएगा।

यह कदम युवाओं को गैंबलिंग कंटेंट के संपर्क में आने से रोकने के लिए उठाया गया है। YouTube का मानना है कि इससे युवा दर्शकों को सुरक्षित और स्वस्थ माहौल मिलेगा।

Advertisment

29 लाख वीडियो हुए डिलीट

YouTube ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच भारत में 29 लाख वीडियो डिलीट किए गए। यह संख्या दुनिया के किसी भी देश में डिलीट किए गए वीडियो की सबसे बड़ी संख्या है।

इन वीडियो को YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के कारण हटाया गया है। YouTube ने यह साफ कर दिया है कि वह नियमों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें- BSNL Holi Recharge Plan: Holi पर BSNL का नया ऑफर, ये प्लान लेने पर साल भर मिलेंगे इतने फायदे

Advertisment
social media tech news in hindi Youtube यूट्यूब टेक न्यूज इन हिंदी youtube gambling content policy YouTube gambling content ban YouTube online gambling policy Google gambling restrictions YouTube creator ban gambling illegal gambling ads India online casino YouTube rules YouTube new rules यूट्यूब गैंबलिंग कंटेट यूट्यूब गैंबलिंग पॉलिसी यूट्यूब गैंबलिंग ऐप्स गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट यूट्यूब वीडियो रूल यूट्यूब गैंबलिंग नए नियम गैंबलिंग एड्स इन इंडिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें