/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-373.jpg)
इंटरटेनमेंट डेस्क। Youtuber Armaan Malik मनोरंजन की ताजातरीन खबरों के बीच फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को हाल ही में जन्म दिया। इनमें ये बेटी हो या बेटा दोनो कन्फर्म नहीं हो पाए है।
सोशल मीडिया अरमान ने दी खुशखबरी
यहां पर इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए यूट्यूबर अरमान मलिक ने कहा कि, इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. पायल बेड पर लेटी हैं. कृतिका, अरमान और पायल का बड़ा बेटा चिरायु पोज दे रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए अरमान ने गुडन्यूज देते हुए लिखा, “आखिरकार पायल मां बन गई, गेस करिये?” यहां पर इसे लेकर मैटरनिटी फोटोशूट से पति अरमान और बेटे चिरायु के साथ तस्वीर शेयर कर अपने मां बनने की खुशखबरी शेयर की है. पायल ने लिखा, “आखिरकार वो पल आ गया... मां बनने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. गेस करिये, बेबी बॉय या बेबी गर्ल।”
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot-2023-04-26-143615-434x559.jpg)
यूट्यूबर की है दो पत्नियां
आपको बताते चलें कि, अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली वाइफ पायल मलिक हैं, जिनसे उन्होंने 2011 में शादी की थी. वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हैं, जिनसे वह 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. पायल की दोनों प्रेग्नेंसी IVF के जरिए हुई है. दूसरी बार प्रेग्नेंसी में पायल को कई बार डॉक्टर्स से ना सुनना पड़ा था लेकिन इसके बाद भी उनके पायल मां बन गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें