Advertisment

Youtube Mental Health section: डिप्रेशन-एंग्जायटी...जैसी बीमारियों से बचाएगा यूट्यूब का ये खास सेक्शन, जानें क्या है खास

Youtube Mental Health section: यूट्यूब ने टीनेजर्स के मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए नया मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग वीडियो सेक्शन लॉन्च किया है।  ये सेक्शन में डिप्रेशन, एंग्जायटी, ADHD और ईटिंग डिसऑर्डर जैसी समस्याओं से बचाएगा।

author-image
Shaurya Verma
Winter Geysers Price: सर्दी आने से पहले कर लें बंदोबस्त.. यहां मिल रहें हैं 2 हजार से भी कम में ब्रांडेड गीजर

हाइलाइट्स

  • यूट्यूब ने टीनेजर्स के लिए मेंटल हेल्थ सेक्शन लॉन्च किया
  • Mind Matters सीरीज में डिप्रेशन और एंग्जायटी पर चर्चा
  • ईटिंग डिसऑर्डर पर जागरूकता वीडियो भी उपलब्ध होंगे
Advertisment

Youtube Mental Health section:  वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने टीनेजर्स के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नया मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग वीडियो सेक्शन लॉन्च किया है। इस पहल का उद्देश्य आज कल के टीनेजर्स को डिप्रेशन, एंग्जायटी, ADHD और ईटिंग डिसऑर्डर जैसी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाना है। साथ ही उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराना है। यूट्यूब का यह नया सेक्शन पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, मैक्सिको, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध होगा।

यूट्यूब का नया मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग सेक्शन

यूट्यूब ने घोषणा की है कि नया मेंटल हेल्थ सेक्शन विशेष रूप से टीनेजर्स के लिए बनाया गया है। इस सेक्शन में उपलब्ध वीडियो प्रमाणित और विश्वसनीय होंगे। कंपनी ने मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स और प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर सख्त दिशानिर्देश बनाए हैं ताकि हर वीडियो साक्ष्य-आधारित, टीनेजर्स-केंद्रित और आकर्षक हो। इस सेक्शन का उद्देश्य टीनेजर्स को मानसिक स्वास्थ्य की जटिलताओं को समझने और उनके समाधान खोजने में मदद करना है।

Mind Matters और अन्य विशेष सीरीज

यूट्यूब ने इस नए सेक्शन के लिए Mind Matters नामक विशेष सीरीज तैयार की है। इस सीरीज में ADHD, डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसे मानसिक स्वास्थ्य विषयों पर खुलकर चर्चा की जाती है। इसके लिए यूट्यूब ने चाइल्ड माइंड इंस्टीट्यूट और जेड फाउंडेशन जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के साथ भागीदारी की है, ताकि वीडियो की क्वालिटी और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके।

Advertisment

जागरूकता बढ़ाने वाले वीडियो

इस नए मेंटल हेल्थ सेक्शन में National Alliance for Eating Disorders द्वारा तैयार वीडियो भी शामिल होंगे। इन वीडियो में मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स, रिसर्चर्स और उन लोगों की कहानियां होंगी जिन्होंने ईटिंग डिसऑर्डर जैसी समस्याओं का सामना किया है। यह पहल किशोरों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करने और अपने अनुभव साझा करने का प्लेटफार्म प्रदान करेगी।

यूट्यूब की पहल का महत्व

विशेषज्ञों के अनुसार, किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही उपयोग इन्हें समझने और समाधान खोजने में मदद कर सकता है। यूट्यूब का यह नया मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग सेक्शन युवाओं के लिए सुरक्षित और प्रमाणित जानकारी का स्रोत बनेगा, जो उन्हें डिप्रेशन, एंग्जायटी और अन्य मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों से बचाने में मदद करेगा।

इस पहल से यूट्यूब ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने और टीनेजर्स की वेलबीइंग सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Advertisment

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आब्जर्वर बने यूपी के 16 IAS, पहले चरण में ड्यूटी तय, 16 अक्टूबर को रिपोर्टिंग  

Bihar election 2025 uttar pradesh 16 IAS selected observer first phase election hindi news zxc

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए उत्तर प्रदेश कैडर के 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में तैनात किया है। ये अधिकारी 16 अक्टूबर को बिहार पहुँचेंगे और मतदान प्रक्रिया की सख्त निगरानी करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Youtube Mental Health section: Teen Mental Health Depression Prevention ADHD and Anxiety Eating Disorder Awareness Mind Matters Series YouTube Wellbeing Videos Mental Health Videos Youtube mind matters
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें