Advertisment

YouTube AI Tool: अब HD क्वालिटी में दिखेंगे पुराने से पुराने वीडियो, जानें कैसे करेगा काम नया AI टूल

YouTube AI tool: YouTube अपने यूज़र्स के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आ रहा है। अब प्लेटफॉर्म पर पुराने से पुराने और कम रेजॉल्यूशन वाले वीडियो भी हाई-क्वालिटी में नजर आएंगे।

author-image
anjali pandey
YouTube AI Tool: अब HD क्वालिटी में दिखेंगे पुराने से पुराने वीडियो, जानें कैसे करेगा काम नया AI टूल

YouTube AI Tool: YouTube अपने यूज़र्स के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आ रहा है। अब प्लेटफॉर्म पर पुराने से पुराने और कम रेजॉल्यूशन वाले वीडियो भी हाई-क्वालिटी में नजर आएंगे। कंपनी एक नया AI-पावर्ड अपस्केलिंग टूल ला रही है, जो वीडियो की क्वालिटी को इतना बेहतर बना देगा कि वह HD जैसा लगेगा। इस फीचर को “सुपर रेजॉल्यूशन” (Super Resolution) नाम दिया गया है।

Advertisment

क्रिएटर्स चाहें तो इस फीचर से ऑप्ट-आउट भी कर सकेंगे। इसका मतलब है कि वे यह तय कर सकते हैं कि उनके वीडियो AI की मदद से अपस्केल किए जाएं या नहीं।

कैसे काम करेगा यह नया फीचर?

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]कैसे काम करेगा यह नया फीचर? कैसे काम करेगा यह नया फीचर?[/caption]

AI टेक्नोलॉजी के तेजी से बढ़ते विकास ने यह संभव बना दिया है कि किसी भी पुराने या लो-क्वालिटी वीडियो की क्वालिटी को अपस्केल किया जा सके। YouTube का यह नया टूल खास पैटर्न रिकग्निशन एल्गोरिद्म का उपयोग करेगा, जो वीडियो के हर फ्रेम में मौजूद इमेज डिटेल्स को बढ़ाकर उसे और शार्प व क्लियर बना देगा।

Advertisment

हर वीडियो की क्वालिटी होगी पहले से बेहतर

[caption id="" align="alignnone" width="3840"]हर वीडियो की क्वालिटी होगी पहले से बेहतर हर वीडियो की क्वालिटी होगी पहले से बेहतर[/caption]

इस फीचर के लॉन्च होने के बाद YouTube पर मौजूद सभी पुराने वीडियो की विजुअल क्वालिटी में सुधार देखने को मिलेगा। बड़ी स्क्रीन जैसे कि स्मार्ट टीवी पर इसका असर सबसे ज्यादा दिखेगा। यूज़र्स के पास यह देखने का भी विकल्प होगा कि कोई वीडियो AI-upscaled रेजॉल्यूशन पर चल रहा है या उसके ऑरिजनल रेजॉल्यूशन में। शुरुआत में यह फीचर 1080p से कम रेजॉल्यूशन वाले वीडियो के लिए रोल आउट किया जा रहा है, लेकिन आगे चलकर इसे HD वीडियोज के लिए भी लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :Birth Death Certificate: अब छत्तीसगढ़ में जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र ऑनलाइन ही बनेंगे, ऑफलाइन व्यवस्था बंद

Advertisment

17 नवंबर से बदलेंगे YouTube के कंटेंट रूल्स

[caption id="" align="alignnone" width="4847"]17 नवंबर से बदलेंगे YouTube के कंटेंट रूल्स 17 नवंबर से बदलेंगे YouTube के कंटेंट रूल्स[/caption]

YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर गैंबलिंग और वाइलेंट गेमिंग कंटेंट को लेकर नियम कड़े करने का ऐलान किया है। 17 नवंबर से लागू होने वाले नए नियमों के तहत: NFTs या डिजिटल गुड्स से जुड़े गैंबलिंग वीडियो को रेस्ट्रिक्ट किया जाएगा। केसिनो-स्टाइल और वाइलेंट गेमिंग वाले वीडियो पर एज लिमिट (Age Restriction) लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: सोने-चांदी के दाम में फिर उछाल, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं रेट

Advertisment
YouTube नया फीचर YouTube Super Resolution YouTube AI tool पुराने वीडियो की क्वालिटी YouTube HD Upscale YouTube update 2025 YouTube rules change YouTube gaming content policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें