Advertisment

YouTube Subscribers Free Tips: बिना पैसे खर्च किए YouTube पर ऐसे बढ़ाएं Subscribers, जानें 5 आसान टिप्स

YouTube Subscribers Free Tips: अगर आप यूट्यूब चैनल चला रहे हैं और सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं, तो ये 5 फ्री टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए आप अपने चैनल को तेजी से ग्रो कर सकते हैं।

author-image
Ashi sharma
YouTube Subscribers Free Tips

YouTube Subscribers Free Tips

YouTube Subscribers Free Tips: अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं और यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं लेकिन आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। शुरुआत में हर कंटेंट क्रिएटर को इस परेशानी से गुजरना पड़ता है। धीरे-धीरे सबसक्राइबर बढ़ जाते हैं।

यदि आपको वीडियो बनाते हुए काफी समय हो गया है और फिर भी आपके सबसक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं तो चिंत न करें आप बिना पैसा खर्च किए, बिना पेड प्रमोशन के अपने चैनल के कुछ सिंपल ट्रिक्स को फॉलो करके अपने चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।

सर्चिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं

Advertisment

यदि आप ऐसे वीडियो बना रहे हैं जिन्हें कोई सर्च नहीं कर रहा या जिन टॉपिक्स का सर्च वॉल्यूम कम है, तो व्यूज़ कैसे आएंगे?

इसलिए हमेशा वही टॉपिक्स चुनें जिसे लोग यूट्यूब या गूगल पर सर्च करते हैं। इसके लिए आप Google Trends या YouTube Search Suggestion का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स मिल जाएंगे।

कैची थंबनेल और टाइटल बनाए

यूट्यूब यूज़र्स को सबसे पहले आपके वीडियो का थंबनेल और टाइटल ही देखता है। टाइटल हमेशा कैची और अट्रैक्टिव हो। ऐसा जो सवाल खड़े कर सके या यूज़र्स को चौंका दे। थंबनेल में चेहरे के एक्सप्रेशन और बोल्ड टेक्स्ट का इस्तेमाल करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें- BSNL Cheap Recharge Plan: BSNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले, मात्र 198 रुपये में मिलेगा 40 दिन तक रोज 2GB डेटा, पढ़ें डिटेल

वीडियो की शुरुआत बनाएं दमदार

पहले 10 सेकंड में ही व्युअर को वीडियो का डिस्क्रिप्शन दें। अगर वीडियो की ओपनिंग बोरिंग होगी, तो व्युअर वीडियो स्किप कर देगा जिससे वॉच टाइम कम हो जाएगा।

Call to Action जरूर दें 

व्युअर से सब्सक्राइब करने की अपील करें। यह अपील वीडियो के बीच या वीडियो खत्म होने पर जरूर होनी चाहिए। बात करने का अंदाज़ ऐसा रखें जैसे आप अपने दोस्त से बात कर रहे हैं।

Advertisment

रेगुलर कंटेंट पोस्ट करें

सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए Consistency सबसे ज्यादा जरूरी चीज है। यदि आप लंबे समय तक वीडियो नहीं डालेंगे, तो ऑडियंस आपको भूल जाएगी।

हफ्ते में कम से कम 2 वीडियो पोस्ट करें और एक फिक्स टाइम तय करें (जैसे हर गुरूवार और शनिवार शाम 7 बजे)। इससे आपकी ऑडियंस एक पैटर्न फॉलो कर पाएगी।

यह भी पढ़ें-Best Smartphone Under 20K: बेहतरीन स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील, 15,000 से 20,000 में मिल रहे ये 3 पावरफुल 5G स्मार्टफोन

Advertisment
YouTube Subscribers Free Tips यूट्यूब टिप्स यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं फ्री में यूट्यूब ग्रोथ grow YouTube channel without ads यूट्यूब चैनल ग्रो करना बिना पैसे यूट्यूब टिप्स YouTube video tips catchy thumbnails YouTube SEO
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें