Advertisment

Sansad TV: यूट्यूब ने बंद किए संसद टीवी के खाते, हैकिंग की आशंका

Sansad TV: यूट्यूब ने बंद किए संसद टीवी के खाते, हैकिंग की आशंका youtube-shuts-down-parliament-tv-accounts-fears-of-hacking

author-image
Bansal Desk
Sansad TV: यूट्यूब ने बंद किए संसद टीवी के खाते, हैकिंग की आशंका

नई दिल्ली। यूट्यूब पर संसद टीवी के खाते को कथित तौर पर यूट्यूब के सामुदायिक दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने के चलते बंद कर दिया गया है। यूट्यूब के इस चैनल पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाता है।

Advertisment

हैकिंग की आशंका

इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि खाते को हैक कर उसका नाम बदलकर “एथेरियम” रख दिया गया था जो एक क्रिप्टो मुद्रा है। इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि गूगल के सामने इस मुद्दे को उठाया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि हैकिंग जैसा कुछ हुआ है। उन्होंने कहा कि गूगल से शिकायत की गई है और वे उसे देख रहे हैं। संसद टीवी के यूट्यूब खाते के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे हैं जिस पर लिखा है, “इस खाते को यूट्यूब के सामुदायिक दिशा निर्देशों के उल्लंघन के चलते बंद कर दिया गया है।”

bundle packing sansad tv sansad tv channel sansad tv channel deleted sansad tv channel disabled sansad tv channel hacked sansad tv channel terminated sansad tv debate sansad tv hacked sansad tv youtube channel sansad tv youtube channel hacked travel packing tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें