YouTube New Update: गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब कंपनी वीडियो पर दिखाए जाने वाले Ads से कमाई करती है. अगर वीडियो में Ads दिखने बंद हो जाएं तो यूट्यूब के रेवेन्यू में कमी आ जाएगी.
बता दें यूट्यूब पर हर 60 सेकंड के भीतर 500 घंटे का कंटेंट अपलोड होता है. इस बीच कंपनी ने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.
आइये जानते हैं यूट्यूब ने कौन से बड़े कदम उठाए हैं:
यूट्यूब ने उठाए बड़े कदम
बता दें अब कंपनी Ads ब्लॉकर को ब्लॉक करने वाली है और ग्लोबल लेवल पर इस प्रोग्राम को शुरू किया गया है. अगर आप भी इस तरह अभी तक यूट्यूब पर कंटेंट देखते थे तो अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे.
यदि आप अभी भी Ad ब्लॉकर को ऑन रखते हैं तो आप यूट्यूब को एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
Ad ब्लॉकर ऑन रखने पर क्या होगा?
यूट्यूब की तरफ से Ad ब्लॉकर ऑन होने पर आपको एक फ्लैश मैसेज दिखाया जाएगा जिसमें ये लिखा गया होगा कि आप कंपनी के पॉलिसीज के खिलाफ प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. यानि आप Ads ब्लॉकर को ऑन करके वीडियो नहीं देख सकते.
यूजर्स को क्या दिखा
रेडिट पर कुछ यूजर्स को ये मैसेज भी दिखा है कि 3 वीडियो के बाद यूट्यूब ब्लॉक हो जाएगा. यानि अगर आप Ad ब्लॉकर को ऑन करके वीडियो देख रहें हैं तो 3 वीडियो के बाद यूट्यूब खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा.
यूट्यूब की पहल
द वर्ज के मुताबिक, यूट्यूब कम्युनिकेशन मैनेजर क्रिस्टोफर लॉटन ने कहा कि कंपनी ने Ad ब्लॉक कर वीडियो देखने वाले यूजर्स से यूट्यूब पर विज्ञापनों की अनुमति देने या फ्री विज्ञापन अनुभव के लिए यूट्यूब प्रीमियम आज़माने का आग्रह करने के लिए एक वैश्विक प्रयास शुरू किया है.
उन्होंने कहा कि विज्ञापन विश्व स्तर पर क्रिएटर्स के एक डाइवर्स इकोसिस्टम का समर्थन करते हैं और अरबों लोगों को यूट्यूब पर अपनी पसंदीदा सामग्री तक पहुंचने की अनुमति देते हैं.
ये भी पढ़ें:
CISF Head Constable Recruitment: CISF में निकली हेड कांस्टेबल के पद पर भर्तियां, इस लिंक से करें
Phone Hacking: फ़ोन हो जाए हैक तो फटा-फट करें ये काम, डेटा रहेगा सेफ
Phone Hacking: फ़ोन हो जाए हैक तो फटा-फट करें ये काम, डेटा रहेगा सेफ
Animal: इस दिन रिलीज होगा ‘एनिमल’ का ट्रेलर, रश्मिका-रणबीर की जोड़ी केमिस्ट्री करते आएगें नजर
YouTube, यूट्यूब, YouTube New Update, New Update, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब, Tech News, Ads, YouTube Ads Update, Ads Update