YouTube New Tool: YouTube जल्द ही एक बड़ा बदलाव लाने वाला है, जिससे यूजर्स को वीडियो देखने का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। ये अपडेट इस साल 12 मई को लागू होगा। इस अपडेट के बाद, प्लेटफॉर्म पर ऐड्स दिखाने की पॉलिसी में बदलाव किया जाएगा। इससे न केवल व्यूअर्स को फायदा होगा, बल्कि क्रिएटर्स की इनकम भी बढ़ेगी।
नैचुरल ब्रेकप्वाइंट पर दिखेंगे ऐड्स
YouTube अब वीडियो के बीच में कहीं भी ऐड्स दिखाने के बजाय, नैचुरल ब्रेकप्वाइंट पर ऐड्स प्ले करेगा। इसका मतलब है कि अब वीडियो के किसी जरूरी डायलॉग या सीन के बीच में ऐड्स नहीं आएंगे। ऐड्स को सिर्फ सीन के ट्रांजिशन या पॉज पर ही दिखाया जाएगा। इससे यूजर्स का वीडियो देखने का एक्सपीरियंस और बेहतरीन हो जाएगा।
यूजर्स के लिए बेहतर एक्सपीरियंस
YouTube का यह बदलाव यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। पहले वीडियो के बीच में अचानक आने वाली ऐड्स से यूजर्स का मजा खराब होता था। इस नए अपडेट के बाद, वीडियो स्ट्रीमिंग का एक्सपीरियंस पहले से कहीं बेहतर हो जाएगा। साथ ही, इससे वीडियो के व्यूज भी बढ़ने की उम्मीद है, जिससे क्रिएटर्स की कमाई में भी इजाफा होगा।
किन वीडियो पर लागू होगा नया फीचर?
यह नया फीचर मई से पुराने और नए दोनों तरह के वीडियोज पर लागू होगा। YouTube पुराने वीडियोज में भी मिड-रोल ऐड्स को एडजस्ट करेगा। क्रिएटर्स चाहें तो YouTube स्टूडियो में जाकर ऐड्स की प्लेसमेंट सेटिंग को मैन्युअल रूप से कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें 12 मई से पहले ऑप्ट-आउट करना होगा।
क्रिएटर्स के लिए YouTube का प्लान
YouTube इस बदलाव के जरिए क्रिएटर्स की मदद करना चाहता है। कंपनी मिड-रोल ऐड्स के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरीकों को मिक्स करने का प्लान बना रही है। इससे क्रिएटर्स को मैनुअल प्लेसमेंट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही, इस नए फीचर का इस्तेमाल करने वाले क्रिएटर्स मैनुअल प्लेसमेंट वाले क्रिएटर्स की कंपैरिजन में 5% ज्यादा कमाई कर सकेंगे।
इसके अलावा, YouTube क्रिएटर्स के लिए एक नया टूल भी लॉन्च करेगा। इस टूल की मदद से क्रिएटर्स यह जान सकेंगे कि ऐड्स प्लेसमेंट से उनके वीडियो का व्यूइंग एक्सपीरियंस कैसा रहा है। साथ ही, इस टूल के जरिए क्रिएटर्स को ऐड्स प्लेसमेंट के लिए सुझाव भी मिलेंगे।
Apple iPhone 16E की बिक्री हुई शुरू: ऐसे खरीदेंगे तो पड़ेगा 40 हजार से कम, इस तरीके से बनेगी सुपर डील
Apple ने हाल ही में अपने नए आईफोन iPhone 16e को लॉन्च किया है। यह आईफोन Apple का अब तक का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी सेल 28 फरवरी से शुरू हो चुकी है। अगर आप इस आईफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप इसे Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑथराइज्ड स्टोर्स से खरीद सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर