Advertisment

YouTube Play Something: यूट्यूब पर क्या देखें, इसे लेकर रहते हैं Confused? ये नया फीचर समस्या करेगा दूर

YouTube Play Something: YouTube यूजर्स को उनकी पसंद के आधार पर वीडियो दिखाने के लिए एक फ्लोटिंग एक्शन बटन लेकर आया है। यह उन लोगों के लिए है जो यह तय नहीं कर पाते कि यूट्यूब पर क्या देखें

author-image
Ashi sharma
YT Play Something

YT Play Something

YouTube Play Something: YouTube हमेशा अपने यूजर्स के एक्सपिरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता है। इसी क्रम में उसने अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इस फीचर का नाम है Play something, यह सुविधा निश्चित रूप से उन लोगों को पसंद आएगी जो इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि YouTube पर क्या देखें।

Advertisment

यह फीचर रैंडम वीडियो चलाकर ऐसे लोगों की प्रॉब्लम का समाधान करेगा। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि इस सुविधा का टेस्ट एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है फिलहार इसे एंड्रॉयड वर्जन 19.5 पर अवेलेबल कराया गया है।

कैसे काम करेगी यह सुविधा?

होम टैब के ऊपर ब्लैक कलर की बैकग्रउंड में एक Play something बटन दिया गया है। यूर्जस बिना स्क्रॉल या सर्ज किए डायरेक्ट मटेरियल तक पहुंच सकेंगे। जैसे ही आप बटन पर टैप करेंगे, यह फीचर वीडियो को सीधे शॉर्ट्स प्लेयर में चलाना शुरू कर देगा। इसमें आपको शॉर्ट्स के साथ-साथ पोर्ट्रेट फॉर्मेट में रेगुलर वीडियो भी देखने को मिलेंगे।

यह सुविधा यूजर्स को उनके एक्सपीरियंस के आधार पर नए वीडियो दिखाएगी। उदाहरण के लिए, यदि कोई यूजर कॉमेडी विडियो देखना पसंद करता है, तो यह फीचर उसे वही डायरेक्ट मटेरियल दिखाएगा।

Advertisment

ये नए फीचर हुए पेश

महीनों के टेस्ट के बाद, YouTube ने Play something फीचर को अपने यूजर्स के लिए अवेलेबल करा दिया है और उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इसे आम जनता के लिए भी अवेलेबल करा दिया जाएगा।

इस बीच, कंपनी ने पिछले सप्ताह नए फीचर्स पेश किए हैं, जिनमें नया Vertical scroll gesture, AI-powered auto-dubbing feature और बहुत कुछ शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, और भी फीचर्स को धीरे-धीरे जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Instagram AI Video Tool: नए साल में Instagram लॉन्च करेगा नया फीचर, AI टूल्स से एडिट होंगे वीडियो, CEO ने की घोषणा

Advertisment

अब डॉक्यूमेंट स्कैनर ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत: WhatsApp मिनटों में करेगा डॉक्यूमेंट स्कैन, ऐसे करें नए फीचर का इस्तेमाल

WhatsApp New Feature: क्या आप भी अपने फोन पर डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं? तो अब ऐसा लगता है कि इसे हटाने का समय आ गया है। जी हां, मेटा ने अपने ऐप के लिए एक और अमेंजिंग फीचर पेश किया है जिसके साथ उसने डॉक्यूमेंट शेयर करना और भी आसान कर दिया है, जिससे यूजर सीधे ऐप के अंदर डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं।

यह नया फीचर iOS यानी iPhone यूजर्स के लिए है, जिसे डॉक्यूमेंट-शेयरिंग मेनू में इंटीग्रेट किया गया है। इस सुविधा के साथ, व्हाट्सएप यूजर अब किसी अन्य स्कैनिंग टूल या ऐप की जुरूरत के बिना अपने डिवाइस के कैमरे का उपयोग करके किसी दस्तावेज़ को जल्दी से स्कैन कर सकते हैं।

एक हालिया रिपोर्ट में भी इसका जिक्र किया गया है और कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में इसे और ज्यादा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। अच्छी खबर यह है कि iPhone यूजर्स अब से इसे सिक्योर रूप से उपयोग कर सकेंगे, लेकिन Android यूजर्स को कब तक इंतजार करना होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। जो कि Android यूजर्स के लिए बुरी खबर हो सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Youtube youtube app YouTube New Feature YOUTUBE SHORTS टेक न्यूज youtube mobile youtube play something ह‍िन्‍दी टेक न्‍यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें