Advertisment

YouTube Monetization Update 2025: बदल गए YouTube के नियम, अब ऐसे वीडियो से नहीं होगी कमाई, जानें किसे होगा नुकसान

YouTube New Guidelines: YouTube ने 15 जुलाई 2025 से मॉनेटाइजेशन के नियम बदल दिए हैं। अब रिपीटेड, कॉपी किए गए या AI से बने वीडियो से कमाई मुश्किल होगी। जानें नए गाइडलाइंस और इससे किसे होगा नुकसान।

author-image
anjali pandey
YouTube Monetization Update 2025: बदल गए  YouTube के नियम, अब ऐसे वीडियो से नहीं होगी कमाई, जानें किसे होगा नुकसान

YouTube New Monetization Policy 2025: अगर आप YouTube से पैसे कमाते हैं या नया चैनल शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। YouTube ने अपने कमाई के नियमों (Monetization Rules) में बड़ा बदलाव किया है जो 15 जुलाई 2025 से लागू होने जा रहे हैं। अब ये नियम क्या है आइए जानते हैं।

Advertisment

publive-image

क्या है बदलाव?

  • YouTube अब ऐसे वीडियो को मॉनेटाइज नहीं करेगा जो:
  • दूसरों के कंटेंट को कॉपी-पेस्ट करके बनाए गए हों
  • AI-वॉइस या बिना किसी असली मेहनत के तैयार किए गए हों
  • रिपीटिटिव यानी एक जैसे टेम्पलेट, क्लिकबेट थंबनेल, या लो-क्वालिटी वाले हों

YouTube ने क्यों बदले ये नियम?

YouTube का कहना है कि वह अब अपने प्लेटफॉर्म पर "मूल और असली कंटेंट" को बढ़ावा देना चाहता है। कुछ क्रिएटर्स बड़े पैमाने पर एक जैसे और कम मेहनत वाले वीडियो बनाकर व्यूज बटोर रहे हैं, जिससे प्लेटफॉर्म की क्वालिटी पर असर पड़ रहा है।

किन लोगों पर सबसे ज़्यादा असर पड़ेगा?

  • जो YouTube पर टेक्स्ट-टू-स्पीच AI वॉइस से वीडियो बनाते हैं
  • जो दूसरे के वीडियो को एडिट करके दोबारा अपलोड करते हैं
  • जो ऑटोमेटेड स्क्रिप्ट और टेम्पलेट से बार-बार एक जैसा वीडियो बनाते हैं
  • जिनके वीडियो सिर्फ क्लिकबेट और व्यूज के लिए होते हैं, लेकिन कंटेंट में दम नहीं होता
Advertisment

AI से बना वीडियो भी खतरे में!

YouTube ने साफ तो नहीं कहा लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI से बनाए गए वीडियो, खासकर जिनमें सिर्फ मशीन की आवाज़ और बिना रिसर्च के जानकारी हो, अब कमाई के योग्य नहीं होंगे।

कमाई के लिए अब भी ज़रूरी हैं ये शर्तें (YouTube Partner Program Rules):

  • 1,000 सब्सक्राइबर्स चैनल पर होने चाहिए
  • 4,000 घंटे का वॉच टाइम पिछले 12 महीनों में या
  • 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज़ पिछले 90 दिनों में होने चाहिए
  • YouTube की पॉलिसी का पालन जरूरी है, वरना कमाई पर रोक लग सकती है
Advertisment

क्या YouTube ने बताया कि नियम तोड़ने पर क्या होगा?

नहीं। अभी तक YouTube ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन नियमों को तोड़ने पर:

  • चैनल को चेतावनी (warning) मिलेगी
  • या डायरेक्ट demonetize किया जाएगा
  • या चैनल को बंद किया जा सकता है

क्या करें क्रिएटर्स?

Advertisment
YouTube नए नियम 2025 यूट्यूब मॉनेटाइजेशन अपडेट ओरिजिनल कंटेंट यूट्यूब रिपीटेड वीडियो कमाई AI वीडियो यूट्यूब गाइडलाइन यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम YouTube से कमाई कैसे करें YouTube नई पॉलिसी YouTube monetization update 2025 YouTube new guidelines AI-generated videos YouTube repetitive content policy original content YouTube YouTube Partner Program rules YouTube earning update YouTube content rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें