/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-12-03-at-12.22.24-PM.jpeg)
नई दिल्ली। यूट्यूब इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभिनेता इमरान हाशमी पर फिल्माया गया, जुबिन नौटियाल का सुपरहिट गीत “लुट गए” इस साल का सबसे ज्यादा देखा गया संगीत वीडियो था। इसके अलावा ‘राउंड टू हेल’ चैनल पर प्रदर्शित 40 मिनट की डरावनी-कॉमेडी फिल्म “जोम्बी: द लिविंग डेड” 2021 में सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाला वीडियो था।
भारत में सबसे ज्यादा देखे गए 10 संगीत वीडियो में रैपर बादशाह का “पानी पानी”, यो यो हनी सिंह का “सैयां जी”, शेरशाह फिल्म का गाना “रातां लम्बियां” और गायक बी पराक का “बारिश की जाए” रहा। यूट्यूब चैनल राउंड टू हेल, जिसके दो करोड़ 36 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, को देश में टॉप 10 क्रिएटर के रूप में सूचीबद्ध किया गया।
इस सूची में “टॉप गेमिंग” चैनल शीर्ष स्थान पर रहा। साल के टॉप 10 ट्रेंडिंग वीडियो में टीवीएफ एस्पिरैंट का “यूपीएससी- ऑप्शनल में क्या है”, अजय नागर द्वारा कृत “लैंड ऑफ बिग बॉस”, आशीष चंचलानी द्वारा कृत “द ममी रिटर्न्स” और “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” धारावाहिक के “भिड़े जम्पस ऑफ कॉलोनी” ने साल के सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले 10 वीडियो की सूची में जगह बनाई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें