YouTube Feature: अगर आप भी यूट्यूब (YouTube) पर ब्लॉग बनाने को शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म से एक फीचर को अगले महीने से बंद कर देगा। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। यूट्यूब जल्द ही YouTube Stories फीचर को बंद करने जा रहा है। यूट्यूब ने इस फेमस फीचर को बंद किए जाने की जानकारी साझा करते हुए, बताया कि, जो भी स्टोरीज 26 जून से पहले से लाइव हैं, वे भी शेयर की गई तारीख के 7 दिनों के बाद समाप्त हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Summer Special Train: बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू की ये 4 स्पेशल ट्रेनें
फीचर की 2017 में हुई थी शुरूआत
YouTube Stories को पहली बार 2017 में पेश किया गया था और शुरुआत में इसे Reels कहा जाता था। ये फीचर उन यूजर्स के लिए था जिनके 10,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे। अब यूट्यूब की स्टोरीज भी इंस्टाग्राम की तरह एक टाइम के बाद डिसअपियर हो जाएगा। YouTube शॉर्ट्स और लाइव आदि पर अपना फोकस करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह की नई तस्वीरें आईं सामने, जानें अब तक कितना हुआ निर्माण
नहीं मिलेगा ये फीचर
YouTube स्टोरीज फीचर को लेकर कंपनी का कहना है कि, कई खास विशेषताओं को प्राथमिकता देने के लिए इस फीचर को बंद करने का फैसला किया गया है। YouTube का मानना है कि, स्टोरीज की तुलना में शॉर्ट ऑन एवरेज से कई गुना ज्यादा सब्सक्राइबर होते हैं। यूट्यूब ने अपने कंटेंट क्रिएटर्स को कहा है कि, वे कम्युनिटी पोस्ट और यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपना फोकस बनाए।
YouTube पोस्ट
Youtube का कहना है कि, पोस्ट और स्टोरीज दोनों को यूज करने वाले क्रिएटर्स में स्टोरीज के मुकाबले औसत ड्राइव पर कई गुना अधिक कमेंट्स और लाइक्स हैं। यह फीचर YouTube निर्माताओं के लिए मौजूद है । इसमें एडिटिंग टूल और 24 घंटों के बाद डिलीट होने वाले पोस्ट शामिल हैं। इस फीचर के अंतर्गत क्रिएटर्स फिल्टर, स्टिकर , पोल, क्विज के साथ ही नए इंगेजमेंट फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Top Central Universities Of india: इस विश्वविद्यालय ने पाया टॉप रैंकिंग में 16वां स्थान, जानें खबर
MP Weather: ग्वालियर, भोपाल सहित इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें आपके जिले का हाल
GT VS MI: अहमदाबाद में शुभमन गिल की आंधी में उड़े मुंबई के धुरंधर, रोमांचक मैच में मुंबई को दी मात