Advertisment

YouTube: इंटरनेट स्पीड सही होने के बाद भी स्लो वीडियो से हैं परेशान, तो तुरंत करें ये काम

YouTube: इंटरनेट स्पीड सही होने के बाद भी स्लो वीडियो से हैं परेशान, तो तुरंत करें ये कामYouTube: Even after the internet speed is correct, you are troubled by slow videos, then do this work immediately nkp

author-image
Bansal Digital Desk
YouTube: इंटरनेट स्पीड सही होने के बाद भी स्लो वीडियो से हैं परेशान, तो तुरंत करें ये काम

नई दिल्ली। लोग आजकल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा YouTube पर समय बिताते हैं। मनोरंजन के लिए इसका जमकर इस्तेमाल किया जाता है। यहां लोगों को लाइव शो से लेकर मूवी देखने तक की सुविधा मिलती है। हालांकि कई बार सही इंटरनेट होने के बाद भी यूट्यूब स्लो हो जाता है। ऐसे में लोगों का मूड खराब हो जाता है। तो आईए आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बताएंगे, जिसकी सहायता से आप स्लो यूट्यूब वीडियो की परेशानी से छुटकारा पा जाएंगे।

Advertisment

1. Cache क्लियर करें

स्लो यूट्यूब वीडियो की समस्या को खत्म करने के लिए आप सबसे पहले Youtube का Cache क्लियर करें। इसके लिए आप सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में जाएं। यहां आपको राइड साइड में तीन बटन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें। अब यहां हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके क्लियर ब्राउजिंग पर टैप करें। इतना करते ही Cache डिलीट हो जाएगा और आपकी वीडियो पहले की तरह फास्ट चलने लगेगी।

2. सोशल मीडिया ऐप

फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप डेटा की खपत ज्यादा करते हैं। इस वजह से कई बार यूट्यूब की वीडियो प्रभावित होती है। ऐसे में आप बैकग्राउंड में सोशल मीडिया ऐप को बंद करके यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से यूट्यूब की वीडियो फास्ट चलेगी।

3. ऑटो अपडेट को करें बंद

ऑटो अपडेट को बंद करके भी आप स्लो यूट्यूब वीडियो की परेशानी से निजात पा सकते हैं। दरअसल, ऑटो अपडेट की वजह से इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इस ही कारण यूट्यूब भी स्लो हो जाता है। ऐसे में ऑटो अपडेट को बंद कर दें, तो इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी और आप Youtube वीडियो का आराम से मजा ले सकेंगे।

Advertisment
Computers and Technology how to increase the speed of youtube videos in mobile Science and Technology tech guide Tech guide tech-guide technology hindi news technology Youtube Youtube Buffering youtube buffering issue Youtube Tips and Tricks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें