/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/147yqvyG-image-889x559-1.webp)
हाइलाइट्स
- यूट्यूब केवल मनोरंज क साधन नहीं
- युवाओं के लिए कमाई का एक जरिया
- सबसे पहले कंटेट पर काम करें
How to Earn from YouTube: अगर आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसका पूरा एलगोरिदम समझना पड़ेगा कि आखिर यूट्यूब काम कैसे करता है, उसके हिसाब से आप अगर काम करेंगे तो आप जल्द ही सक्सेस पा सकते हैं। आपको सबसे पहल कंटेट पर आपको काम करना पड़ेगा।
आज का दौर डीजिटल युग है अगर आप यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू करना चाहते हैं, तो जान लीजिए कि सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है और 10,000 व्यूज़ पर कितनी कमाई होती है। यह जानकारी हर नए क्रिएटर के लिए जरूरी है ताकि वे सही दिशा में मेहनत कर सकें और ज्यादा कमाई के मौके बना सकें। इस डिजिटल युग में यूट्यूब सिर्फ मनोरंजन या ज्ञान का मंच नहीं रह गया है, बल्कि यह लाखों लोगों के लिए कमाई का ज़रिया बन चुका है। हर नया कंटेंट क्रिएटर यह जानना चाहता है कि वह कब सिल्वर प्ले बटन पाएगा और 10,000 व्यूज़ से कितनी कमाई कर पाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/images/7g6d2cj1/production/d3f9689bc84b5463739a3e7b542b8ebd59b85245-4927x3285.jpg)
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 12 September: सोने-चांदी के कीमतों में फिर तेजी, जानें आज का ताजा रेट
आखिर कब मिलता है सिल्वर बटन
यूट्यूब क्रिएटर अवॉर्ड्स) उन क्रिएटर्स को दिए जाते हैं जो अपने चैनल को एक मुकाम तक पहुंचाते हैं। सिल्वर प्ले बटन तब मिलता है जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख (100,000) सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं। इसके बाद (गोल्ड प्ले बटन) 10 लाख (1 मिलियन) सब्सक्राइबर पर और डायमंड प्ले बटन 1 करोड़ (10 मिलियन) सब्सक्राइबर पर मिलता है। ध्यान रहे, सिर्फ व्यूज़ से सिल्वर बटन नहीं मिलता, इसके लिए सब्सक्राइबर बेस का मजबूत होना जरूरी है।
10,000 व्यूज़ पर कितनी कमाई होती है?
यूट्यूब पर कमाई का कोई फिक्स फॉर्मूला नहीं है, यह कई चीजों पर निर्भर करती है, इसमें वीडियो बनाने वाले की कैटेगरी पर निर्भर करता है। इसके साथ उसके लोकेशन पर भी काफ़ी प्रभाव पड़ेगा। भारत (India) में औसतन 1,000 व्यूज़ पर 20 से 50 रुपये तक की कमाई हो सकती है। इस हिसाब से 10,000 व्यूज़ पर आपकी कमाई लगभग ₹200 से ₹500 के बीच हो सकती है।
कमाई सिर्फ AdSense से नहीं होती
बहुत से लोग सोचते हैं कि YouTube से सिर्फ Google AdSense (गूगल एडसेंस) से ही पैसा आता है, लेकिन असल में और भी कई रास्ते हैं:
Sponsorships (स्पॉन्सरशिप) और Brand Deals (ब्रांड डील्स)
Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)
Memberships (मेंबरशिप्स) और Super Chats (सुपरचैट्स)
Merchandise Selling (मर्चेंडाइज सेलिंग)
Weekly Horoscope 2025: मीन के सूर्य कराएंगे शत्रुओं को परास्त, मकर को शुक्र दे सकते हैं कष्ट, धनु-कुंभ साप्ताहिक राशिफल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Weekly-Horoscope-8-14-Sep-2025-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Saptahik-Rashifal-Astro-Hindi-News.webp)
Weekly Horoscope 8-14 Sep 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen Saptahik Rashifal: सोमवार 8 सितंबर से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इस दिन भाद्रपद के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि रहेगी। हिन्दू धर्म ज्योतिष (Dharam Jyotish) में भविष्यफल जानने के कई तरीके होते हैं।फलित ज्योतिष की किताबें .पूरी स्टोरी के लिए लिंक पर क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें