/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1tPDdVXo-image-889x559-2.webp)
हाइलाइट्स
YouTube AI Feature: YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा AI अपडेट (AI Update) जारी किया है जिसका नाम है Super Resolution। यह फीचर पुराने और लो-क्वालिटी वीडियो को HD या 4K (High Definition or 4K) में बदल देता है। अगर आपने कोई वीडियो कई साल पहले SD (Standard Definition) में अपलोड किया था, तो अब वही वीडियो नए AI अपस्केलिंग (AI Upscaling) फीचर की मदद से बेहतर क्वालिटी में देखा जा सकेगा। जब कोई वीडियो AI के ज़रिए एन्हांस होगा, तो उसकी सेटिंग में Super Resolution टैग (Super Resolution Tag) दिखेगा। यहां से दर्शक चाहें तो AI वर्ज़न और ओरिजिनल वीडियो के बीच स्विच कर सकते हैं।
क्रिएटर्स के पास रहेगा पूरा कंट्रोल
YouTube ने यह साफ कर दिया है कि क्रिएटर्स को अपने कंटेंट पर पूरा अधिकार मिलेगा। प्लेटफॉर्म अपने आप किसी वीडियो को नहीं बदलेगा और न ही क्रिएटर्स को उसे दोबारा अपलोड करने की जरूरत होगी। अगर कोई क्रिएटर चाहे, तो वह इस AI अपस्केलिंग फीचर (AI Upscaling Feature) को डिसेबल (Disable) या ऑप्ट-आउट (Opt-out) कर सकता है। YouTube का कहना है कि फिलहाल यह फीचर 1080p से नीचे वाले वीडियो के लिए काम करेगा, लेकिन आने वाले समय में यह 4K सपोर्ट (4K Support) भी देगा। क्रिएटर्स के ओरिजिनल वीडियो फाइल और रिज़ॉल्यूशन दोनों सुरक्षित रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Google Chrome Users के लिए बड़ा अलर्ट: तुरंत करें Update नहीं तो खतरे में पड़ सकता है Data, सरकार ने दी चेतावनी
दर्शकों के लिए बदलेगा देखने का अनुभव
इस फीचर से दर्शकों का देखने का अनुभव एकदम बदल जाएगा। पुराने या धुंधले वीडियो अब शार्प (Sharp) और क्लियर (Clear) दिखाई देंगे। इससे उन कंटेंट क्रिएटर्स को बड़ा फायदा मिलेगा जिनके पुराने वीडियो आज भी व्यूज़ ला रहे हैं लेकिन क्वालिटी कम होने के कारण उनका वॉच टाइम या एंगेजमेंट घट जाता था।
क्रिएटर्स की कमाई में हो सकता है बड़ा उछाल
AI अपस्केलिंग के ज़रिए जब पुराने वीडियो की क्वालिटी बढ़ेगी, तो उनके व्यूज़ और वॉच टाइम में भी इज़ाफा होगा। इसका सीधा असर Ad Revenue (Ad Revenue) और Brand Collaborations (Brand Collaborations) पर पड़ेगा। YouTube ने साथ ही Smart TV Homepage Preview (Smart TV Homepage Preview), Channel-based Search (Channel-based Search) और QR Code Shopping (QR Code Shopping) जैसे कई और नए फीचर्स भी लॉन्च किए हैं, जो प्लेटफॉर्म पर यूज़र एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद करेंगे।
सिंगरौली में मंत्री-सांसद का विरोध: आत्मनिर्भर यात्रा के दौरान बिजली, पानी, सड़क को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-2025-11-02T183328.290.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें