/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/क्या-है-YouTube-का-नया-AI-फीचर.webp)
हाइलाइट्स
- नया AI Age Estimation Tool लॉन्च
- नाबालिगों के अकाउंट्स पर लगेगा ऑटोमैटिक लॉक
- एडल्ट कंटेंट तक नहीं होगी पहुंच
अब YouTube पर बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा और सख्त होने वाली है। कंपनी ने नया AI Age Estimation Tool पेश किया है, जो नाबालिग अकाउंट्स को ऑटोमैटिक पहचानकर उनकी सेटिंग्स बदल देगा। कई यूज़र्स अचानक आए इस बदलाव से हैरान हैं।
क्या है YouTube का नया AI फीचर?
YouTube ने अपने Age Estimation Tool में AI को जोड़ा है। यह टूल अब यूज़र की गतिविधियों जैसे वीडियो सर्च, वॉच हिस्ट्री और अकाउंट बनाने की उम्र के आधार पर तय करेगा कि अकाउंट किसी नाबालिग का है या वयस्क का। इसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों को एडल्ट कंटेंट से दूर रखना।
यूज़र्स को दिखे अचानक बदलाव
9To5Google की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई यूज़र्स ने शिकायत की कि उनके अकाउंट्स पर बिना नोटिस के बदलाव कर दिए गए। जिन अकाउंट्स को AI ने नाबालिग माना, वहां पॉप-अप नोटिफिकेशन आया और सेटिंग्स बदल गईं। अब वे Restricted Minor Account में बदल चुके हैं।
सेटिंग्स पर कैसे पड़ेगा असर?
अगर AI यह तय कर ले कि कोई अकाउंट नाबालिग है, तो:
- वह Restricted Minor Account में बदल जाएगा।
- उस पर एडल्ट कंटेंट पूरी तरह से ब्लॉक हो जाएगा।
- अगर गलती से किसी वयस्क का अकाउंट बदल गया तो वह अपनी उम्र का वेरिफिकेशन कर सकता है।
- वेरिफिकेशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र, सरकारी आईडी या क्रेडिट कार्ड जैसी डिटेल्स देनी होंगी।
ये भी पढें:BSNL की 4G सर्विस: पीएम मोदी ने, पूरे भारत में एक साथ लॉन्च हुई BSNL 4G सर्विस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yt-3.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yt-1.webp)
चैनल से जुड़ें