Advertisment

YouTube Ads : यूट्यूब का बड़ा फैसला, यूजर्स को लगेगा तगड़ा झटका

YouTube Ads : यूट्यूब का बड़ा फैसला, यूजर्स को लगेगा तगड़ा झटका YouTube Ads YouTube will now show more than 2 ads vkj

author-image
deepak
YouTube Ads : यूट्यूब का बड़ा फैसला, यूजर्स को लगेगा तगड़ा झटका

YouTube Ads : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube Ads) ने हाल ही में अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। यूट्यूब (YouTube Ads) दुनिया की सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। यह कंपनी एक बड़ा रेवेन्यू जनरेट करती है। यूट्यूब वीडियो (YouTube Ads) में दिखाने वाले विज्ञापनों से मोटा पैसा कमाती है। साथ ही लोगों को भी कमाने का मौका देती है, लेकिन हाल ही में यूट्यूब (YouTube Ads) ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका देने वाली है।

Advertisment

दरअसल, जिस यूट्यूब (YouTube Ads) पर पहले लोगों को एक से दो विज्ञापन दिखाए जाते थें, लेकिन अब यूट्यूब 2 से ज्यादा विज्ञापन दिख सकता है। वहीं इनकी अधिकतम संख्या 5 तक हो सकती है जो कि यूजर्स के लिए एक बड़ा झटका है। कुछ यूजर्स ने बताया है कि उन्हें यूट्यूब (YouTube Ads) पर एक के बाद एक 5 विज्ञापन दिखाई दे रहे हैं। ये विज्ञापन फ्री यूजर्स को दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद लोगों को शक हुआ कि यूट्यूब (YouTube Ads) बिना कोई जानकारी दिए नई एड पॉलिसी को टेस्ट कर रहा है। खास बात यह है कि शिकायत करने वाले यूजर्स कुछ ही हैं जो दिखाता है कि यह अभी टेस्टिंग की स्टेज में ही है लेकिन यह यूजर्स के लिए एक झटका है।

यूजर्स ने की थी शिकायत

इस मामले में एक ट्विटर यूजर ने यूट्यूब (YouTube Ads) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए अपनी शिकायत में लिखा, कि यूट्यूब (YouTube Ads) दो विज्ञापन काफी नहीं थे कि अब तुम पांच विज्ञापन चलाना चाहते हो जिसकी किसी को परवाह नहीं और मैं स्किप नहीं कर सकती। वहीं एक अन्य यूजर ने भी यूट्यूब (YouTube Ads) द्वारा पांच विज्ञापन दिखाए जाने की शिकायत की है।

यूट्यूब ने दिया बयान

इन शिकायतों का जवाब देते हुए यूट्यूब (YouTube Ads) ने बताया कि इस तरह की घटना को बंपर एड्स कहा जाता है। जिसमें यूजर्स को एक के बाद एक अधिकतम पांच विज्ञापन दिखाए जाते हैं। ये विज्ञापन 6 सेकंड के होते हैं और इन्हें स्किप नहीं किया जा सकता है।

Advertisment
Youtube how to block youtube ads how to block youtube ads on android how to block youtube ads on chrome how to block youtube ads on pc how to create youtube ads how to do youtube ads how to run youtube ads how to youtube ads publicité youtube video ads on youtube YouTube Ads youtube ads 2020 youtube ads 2021 youtube ads 2022 youtube ads blocker apk youtube ads campaign youtube ads campaign tutorial youtube ads for beginners youtube ads for subscribers youtube ads remove youtube ads tips youtube ads tutorial youtube ads tutorial 2022 youtube advertising youtube advertising tutorial youtube channel youtube video ads
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें