Advertisment

नशे के चंगुल में फंसा यूथ, ड्रग्स की लत युवाओं को कर रही बर्बाद

नशे के चंगुल में फंसा यूथ, ड्रग्स की लत युवाओं को कर रही बर्बाद

author-image
News Bansal
नशे के चंगुल में फंसा यूथ, ड्रग्स की लत युवाओं को कर रही बर्बाद

कांकेर: नक्सलवाद की खोखली विचारधाराओं से बस्तर के युवा पहले ही अपना जीवन तबाह कर चुके हैं और अब यहां कई हिस्सों में नशे का कारोबार इन्हें बर्बाद कर रहे हैं। कांकेर से इसके कन्केशन का पर्दाफाश हुआ, जब पुलिस ने दो युवकों को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया।

Advertisment

कांकेर में ड्रग का काला कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले दिनों जब दो युवकों को पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार भी किया। तब इसका पर्दाफाश हुआ। बंसल न्यूज जब इस खबर की तह में गया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जी हां, शहर की आबादी के 70 फीसदी युवा नशीली दवाइयों के गिरफ्त में हैं। युवाओं में नशे की ऐसी लत है कि गांजा तो इनके लिए सामान्य नशा है। समझा जा सकता है कि नशीली दवाइयों का कैसा काला कारोबार यहां फलफूल रहा है।

वहीं नशे पर सियासत भी गरमा गई है। बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश सरकार नशाबंदी की कसम खाकर सत्ता में आई, लेकिन उसी सरकार के नशीली दवाइयों का राज है।

वैसे नशे के काले कारोबार के मामले में तीन गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस इस मामले में अलर्ट है, लेकिन जरूरत है इसको लेकर जागरूकता भी फैलाने की एक मुहिम चलाने की ताकि युवाओं की जिंदगी बचाई जा सके।

Advertisment
kanker bastar news drugs ganja drug addiction drugs connection ruining youth Youth trapped in drug addiction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें