Advertisment

MP Youth Skill Scheme: CM शिवराज का ऐलान, अब बेरोजगारों के मिलेंगे हर मीहने 8 हजार रूपये!

MP Youth Skill Scheme: CM शिवराज का ऐलान, अब बेरोजगारों के मिलेंगे हर मीहने 8 हजार रूपये! Youth Skill Scheme Announcement of CM Shivraj now the unemployed will get 8 thousand rupees every month vkj

author-image
deepak
MP Youth Skill Scheme: CM शिवराज का ऐलान, अब बेरोजगारों के मिलेंगे हर मीहने 8 हजार रूपये!

MP Youth Skill Scheme: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने योजना के तहत बेरोजगार युवकों को हर महीने 8 हजार रूपये देने का ऐलान किया है। योजना के अनुसार ऐसे युवा जिन्हें 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद नौकरी नहीं मिली है और बेरोजगार है तो ऐसे युवाओं को सरकार एक साल की ट्रेनिंग देगी और इस दौरान युवाओं को हर महीने 8 हजार रूपये दिए जाएंगे।

Advertisment

योजना के अनुसार ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी की उम्र 15 से 29 साल के बीच होनी चाहिए। 1 जून से ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने लगेंगे। साथ ही रजिस्ट्रेशन के बाद से ही यानि 1 जुलाई से ही युवाओं के खातों में पैसे आने भी शुरू हो जाएंगे। सरकार ने युवा कौशल योजना के लिए 1 हजार करोड़ रूपये का बजट रखा है।

होगा युवा आयोग का पुनर्गठन

मुख्यमंत्री शिवराज ने लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को राहत पहुंचाने के बाद अब प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को राहत देने के लिए राज्य में युवा आयोग का पुनर्गठन करने का ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि 5 अप्रैल तक युवा आयोग का पुनर्गठन किया जाएगा।

इंटरव्यू के लिए मुफ्त व्यवस्था

सीएम शिवराज ने युवओं को एक और सौगात देते हुए कहा है कि अगर कोई छात्र इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली जाता है तो उसे मध्यप्रदेश भवन में रहने की फ्री व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश की संस्कृति से रूबरू होने के लिए मां तुझे प्रणाम योजना के तहत युवाओं को अनुभव यात्रा कराई जाएगी।

Advertisment
hindi news Government Job unemployed youth registration latest news in hindi mp government MP news shivraj singh chauhan शिवराज सिंह चौहान mp elections 2023 maa tujhe pranam scheme Skill Enhancement Training Youth Policy Youth Skill Income Scheme Yuva Portal युवा कौशल आय योजना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें