Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इसी उपलक्ष्य में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर दीपक प्रज्वलित करने के आह्वान के साथ-साथ बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने, इमारतों को रोशन करने की अपील की है।
इस अपील से प्रेरित होकर IT प्रोफेशन से जुड़े इंदौर के युवाओं ने थ्री डी तकनीक से एक अनोखा अविष्कार किया है, उन्होंने अपनी विशेष तकनीक से भगवान श्रीराम के मंदिर का प्रतिरूप तैयार किया है।
बता दें, कि आमजन भी मंदिर में घर बैठे ही दीपक लगा सकेंगे। साथ ही मंदिर को अपनी इच्छा के हिसाब से फूलों से सजा सकेंगे।
मंदिर में अपना श्रेय देने के साथ आतिशबाजी भी कर सकेंगे। इस तकनीक को बनाने के बाद युवाओं ने महापौर से मिलकर उन्हें इस संबध में जानकारी दी।
ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर किया तकनीक का अविष्कार
IT प्रोफेशनल अमित बोरकर, रितेश यादव और नितिनसिंह भाटी ने बताया, कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होना चाहते हैं।
लेकिन ऐसे लाखों लोग होंगे, जो चाहकर भी राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।
हमारी इस तकनीक से ऐसे लोगों को भी यह सौभाग्य प्राप्त हो सकेगा। इसी को ध्यान में रखकर थ्रीडी राम मंदिर बनाने का विचार हमारे मन में आया।
हमने 1 माह की मेहनत के बाद थ्री डी तकनीक से इस अद्भुत श्रीराम मंदिर को बनाने में सफलता हासिल की।
संबंधित खबर: Praan Pratishtha Ram lala: प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर MP के मंदिरों में रामकीर्तन, भंडारा कराएंगे कलेक्टर, आदेश जारी
विश्वभर के भारतीयों को समर्पित प्रयास
युवाओं ने कहा कि हमारा यह प्रयास विश्वभर के भारतीयों को समर्पित है। हमारी इस तकनीक के जरिए दुनियाभर के भक्त लोग घर बैठे ही मंदिर में न केवल दीपक लगा सकेंगे, बल्कि मंदिर को अपनी इच्छा के हिसाब से फूलों से सजा भी सकेंगे।
साथ ही शुभ प्रसंग पर मंदिर में आतिशबाजी भी कर पाएंगे। हमारे इस अनोखे प्रयास से भक्तों को श्रीराम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस होगा।
जिसके लिए उन्हें क्यूआर (QR) कोड को स्कैन करना होगा। जिससे वह इस सौभाग्य को प्राप्त कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें:
Hyderabad Chinese Manjha: हैदराबाद में सेना के जवान की दर्दनाक मौत, कातिल चाइनीज मांझे ने ली जान
CG News: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 1 माह पूरे होने पर भाजपा और कांग्रेस के बीच वार पलटवार
BJP CG Meeting: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की लोकसभा चुनाव पर तीन क्लस्टरों की मंथन बैठक