MP Bharti Issue Protest: 5 सितंबर शिक्षक दिवस को राजधानी भोपाल में दो बड़े आंदोलन हो रहे हैं। वहीं एक प्रदर्शन स्थगित हो चुका है। शिक्षक भर्ती 2018 के उम्मीदवार भर्ती पूर्ण कराने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर 11.30 बजे लोक शिक्षण संचालनालय यानी DPI के बाहर धरना देंगे।
वहीं दोपहर करीब 12 बजे प्रदेश की भर्तियों से जुड़ी कई मांगों को लेकर बेरोजगार सेना सड़कों पर उतरेगी। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों ने भी शिक्षक दिवस पर प्रदर्शन का ऐलान किया था, लेकिन वे फिलहाल पीछे हट गए हैं।
बेरोजगार सेना का बड़ा प्रदर्शन
बेरोजगार सेना का भोपाल में बड़ा प्रदर्शन है। लोकेशन क्या होगी अभी ये स्पष्ट नहीं है। इतना स्पष्ट है कि बेरोजगार सेना का प्रदर्शन शिक्षक दिवस पर ही भोपाल में होगा।
बेरोजगार सेना पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग सहित जेल उपनिरीक्षक, जेल प्रहरी, फॉरेस्ट गार्ड के 15 महीने से रिजल्ट जारी नहीं होने के विरोध में मैदान में उतर रही है।
बेरोगजार सेना के ये बड़े आरोप
1. PNST की पिछले साल भर्ती का परीक्षा परिणाम आया नहीं और नई परीक्षा के फॉर्म भरवा लिए गए हैं।
2. पिछले 8 सालों से MPSI (सब इंस्पैक्टर) की भर्ती नहीं आई है। सरकारी विभागों में रिक्त पद पड़े हुए हैं।
3. मई 2023 में हुई वर्ग 2 की पात्रता परीक्षा का अभी तक मुख्य परीक्षा की तारीख नहीं आई है।
4. जब शिक्षकों के हजारों पद खाली पड़े हुए हैं तो वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदवृद्धि क्यों नहीं हो रही?
ओवरऐज हो रही उम्मीदवार भी खोलेंगे मोर्चा
उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के चयनित शिक्षक पिछले 6 सालों से अपनी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब ये वेटिंग शिक्षक बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचकर 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के दिन अपनी नियुक्ति के लिए प्रदर्शन (MP Teacher Bharti Protest) करेंगे।
2018 के भर्ती के कई उम्मीदवार ओवरऐज की दहलीज पर है। ऐसे में उनके सामने भविष्य अब अंधकारमय दिखाई दे रहा है। सरकार को हमारी सुध लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: ट्रांसफर अब भी दूर की कौड़ी: MP कैबिनेट में फिर नहीं हुई तबादलों पर चर्चा, बार-बार पॉलिसी अटकने की क्या है वजह?
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की ये है मांग
1. उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों के रिक्त पदों में वृद्धि कर भर्ती की जाए।
2.माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष रहें 2,237 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।
3.उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष 5,935 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।
4.नामों की पुनरावृति पर पूर्णतः रोक लगाते हुये शेष पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाए।
ये भी पढ़ें: सोयाबीन के रेट 6 हजार रुपये करने की मांग: किसान गांव-गांव में सरपंच सचिवों को दे रहे ज्ञापन, मंत्री जी बोले पता नहीं!
अतिथि शिक्षकों ने इसलिए पीछे हटाए कदम
शिक्षक दिवस पर भोपाल में तीन संगठनों ने आंदोलन करने का ऐलान किया था। इसमें से दो संगठन शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ और बेरोजगार सेना पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार प्रदर्शन करेंगे।
भोपाल में 2 बडे़ प्रदर्शन: राजधानी की सड़कों पर उतरेगी बेरोजगार सेना उधर शिक्षक भर्ती 2018 के उम्मीदवार भी देंगे धरना, पीछे हटे अतिथि!#Bhopal #MPNews #TeachersRecruitment #YouthProtest @NEYU4INDIA @MPYuvaShakti @GaustTeacherMP0 @schooledump @GADdeptmp https://t.co/GoCAoKaIdk
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 4, 2024
इनमें से सिर्फ अतिथि शिक्षक संगठनों ने सीएम हाउस के घेराव करने का ऐलान किया था। 3 सितंबर को सीएम के पिता का देहांत हो गया है, इसलिए अतिथि शिक्षकों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। संगठनों ने सीएम के पिता को श्रृद्वांजलि अर्पित की है।