भोपाल। 5 राज्यों में चुनावी जंग के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर उत्तराखंड से दिल्ली और दिल्ली से गुवाहाटी तक घमासान मच गया है. हिमंता बिस्वा सरमा ने उत्तराखंड में प्रचार करते वक्त राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ सीएम हिमंता पर हमलावर हो गई। भोपाल के बैरासिया में युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में भोपाल के युवा कांग्रेस बेरसिया विधानसभा अध्यक्ष देवांश तोमर द्वारा तारा सेवानिया गांव में असम के सीएम का मुखौटा पहना कर सांकेतिक तौर पर गधे पर बैठा कर, जूते की माला पहना कर, मूंह काला करके पूरे में गांव घुमाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और सीएम हिमांता बिस्बा शरमा और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से माफी मांगने की मांग की जिसमे प्रमुख रूप से भोपाल जोन के प्रभारी शादाब खान , जिले के प्रभारी सुमित मोतियानी , जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव एवं अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला: गोमगुड़ा कैंप पर हमले में CRPF के दो जवान घायल, मुठभेड़ जारी
CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली गोलीबारी में सीआरपीएफ (CRPF) के 2 कमांडो घायल हो गए। अफसरों ने...