Youth Congress Protest in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस ने में नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर मंगलवार शाम को टॉर्च लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता निगम गार्डन से बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर की ओर निकले.
NSUI-यूथ कांग्रेस के नेताओं ने परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाकर इसे रद्द करने की मांग की. साथ ही इसमें कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की. NEET पेपर लीक मामले में देश के शिक्षा मंत्री का इस्तीफे मांगा. युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि नीट घोटाले में दोषियों को ढूंढने के लिए टॉर्च रैली निकाली गई.
भूपेश ने TET की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला उठाया
वहीं मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे देश में अभी नीट और यूजीसी नेट की चर्चा हो रही है. बड़ी बात यह है कि हरियाणा के झज्जर में 67 बच्चों ने पूरे मार्क्स प्राप्त किए है.
इसके साथ ही सीएम ने छत्तीसगढ़ में TET की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कहा कि हम इस पर बोनस नहीं दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं. सीएम को भी चिट्ठी लिखी है.
छत्तीसगढ़ में TET की परीक्षा में गड़बड़ी
देश में परीक्षाओं में गड़बड़ी का सिलसिला अभी थमा नहीं कि एक और परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लग रहा है. अब छत्तीसगढ़ में व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से ली गई TET की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा है. आरोप है कि प्रश्न-पत्र के हिंदी भाग में कुछ सवाल सही क्रम में नहीं दिए गए थे. दरअसल, गद्यांश पढ़ने के बाद जवाब दिए जाने थे. लेकिन गद्यांश से एक पेज पहले ही उससे जुड़े सवाल पूछे गए.
यह तकनीकी त्रुटि Teacher Eligibility Test की द्वितीय पाली में मिली है. जिसके चलते परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ परीक्षार्थी तो गद्यांश पढने से पहले ही सवाल को अटैम्प्ट कर गए. अब इसके चलते उनके नंबर में भी प्रभाव पड़ सकता है. बता दें कि यह परीक्षा मिडिल स्कूल के टीचर के लिए आयोजित की गई थी.