Advertisment

Congress on pegasus: पेगासस पर युवा कांग्रेस ने संसद के निकट किया प्रदर्शन

कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पेगासस मामले को लेकर बुधवार को संसद के निकट प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इस इजरायली स्पाईवेयर का उपयोग भारत के कई विपक्षी नेताओं, न्यायाधीशों और पत्रकारों के खिलाफ किया गया।

author-image
Bansal Desk
Congress on pegasus: पेगासस पर युवा कांग्रेस ने संसद के निकट किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पेगासस मामले को लेकर बुधवार को संसद के निकट प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इस इजरायली स्पाईवेयर का उपयोग भारत के कई विपक्षी नेताओं, न्यायाधीशों और पत्रकारों के खिलाफ किया गया।

Advertisment

 सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की अगुवाई में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायसीना रोड स्थित युवा कांग्रेस के मुख्यालय से संसद भवन की ओर से मार्च किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने संसद से पहले ही इन्हें रोक दिया।

लोगों की जासूसी करने का आरोप

इस मौके पर श्रीनिवास ने आरोप लगाया, ‘‘पेगासस के माध्यम से लोगों की जासूसी की गई और कई लोगों को ब्लैकमेल किया गया। यह बहुत ही गंभीर विषय है। इस का साक्ष्य अब सामने आया है। यह सरकार गैरकानूनी और असंवैधानिक काम में लगी हुई है।’’ अमेरिकी समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक हालिया खबर में कहा गया है कि 2017 में भारत और इजरायल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों एवं खुफिया उपकरणों के सौदे में पेगासस स्पाईवेयर तथा एक मिसाइल प्रणाली की खरीद मुख्य रूप से शामिल थी।

Congress Pegasus Pegasus Software pegasus spyware pegasus news pegasus deal pegasus hack pegasus india pegasus project congress on pegasus scandal congress pegasus snoopgate india on pegasus israeli spyware pegasus pegasus hacking pegasus latest news pegasus news india pegasus row pegasus scandal pegasus snoopgate pegasus snooping pegasus spyware news pegasus spyware software pegasus spyware wire randeep surjewala on pegasus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें