नोएडा (उप्र), 12 जनवरी (भाषा) नोएडा के बोटैनिकल गार्डन के पास एक युवक की कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 55 में रहने वाले राधे चौहान (27) का लहूलुहान शव मंगलवार सुबह सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में बोटैनिकल गार्डन के पास मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है, कि राधे चौहान ने कुछ समय पूर्व दूसरे धर्म की युवती से विवाह किया था। उनकी पत्नी का नाम शहनाज है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक की पत्नी से भी पूछताछ करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस बीच, सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में सेक्टर 79 के पास सोमवार रात को एक व्यक्ति का शव नाले में मिला।
सेक्टर 49 के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को थाना सेक्टर 49 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 79 के नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कल्लू प्रसाद के रूप में हुई है। वह बरौला गांव में रह रहा था।
उन्होंने बताया कि मृतक नशे का आदी था।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि वह नशे में नाले में गिर गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी