हाइलाइट्स
-
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट
-
गालीगलौज को लेकर हुआ था विवाद
-
वीडियो 13 मार्च का बताया जा रहा है
सागर। MP Sagar Crime: सागर में एक युवक को बेहरमी से पीटा जा रहा है। युवक चिल्ला रहा है, लेकिन उसे कोई बचाने नहीं आ रहा।
कुछ लोग उसे जमीन पर पटककर लात-घूंसों से पीट रहे हैं। इसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो जाए।
इस मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सागर के मोतीनगर थाना (MP Sagar Crime) क्षेत्र में रामबाग मंदिर तिराहे के पास युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिसका वीडियो सामने आया है।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गालीगलौज को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि वीडियो 13 मार्च का बताया जा रहा है। जिसमें बड़ा बाजार के रहने वाले मयंक भट्ट के साथ कुछ लोग मारपीट (MP Sagar Crime) कर रहे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र चंदेल, दीपक रजक और दीपेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का पड़ोसी है पीड़ित
बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक मयंक भट्ट का पड़ोसी है। पुलिस ने थाने (MP Sagar Crime) लाकर आरोपियों से पूछताछ की।
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मयंक भट्ट गालीगलौज कर रहा था। जिसको लेकर विवाद हुआ था।