WhatsApp Feature Update: देश में जहां सबसे ज्यादा प्रयोग में जहां पर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) का प्रयोग किया जाता है वहीं पर इससे जुड़ा ही नया अपडेट सामने आया है जहां पर वॉट्सऐप ग्रुप में आपके नंबर सुरक्षित रह पाएंगे। इसके लिए जल्द ही ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ (‘Phone Number Privacy’) फीचर मिलने वाला है। बता दें यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए ही मिल रहा है।
Phone Number Privacy कैसा है
आपको बताते चलें, वॉट्सऐप का ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर लेटेस्ट में सामने आया है जिसे फिलहाल दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम (Android और iOS) के लिए रोल आउट किया है। इसे उपयोग में लेने के लिए यूजर्स को चाहिए कि, लेटेस्ट बीटा अपडेट को इंस्टॉल करें ताकि, आपको अपडेट करने के बाद कम्यूनिटी में ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ लेवल से का एक नया ऑप्शन शो हो जाएगा।
किन लोगों को दिखेगा आपका नंबर
यहां पर वॉट्सऐप पर आप अगर इस फीचर को लेते है तो, यह यूजर्स को वॉट्स ऐप कम्यूनिटी में अपने फोन नंबर छिपाकर प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन आपका नंबर ग्रुप में इस फीचर को लेने के बाद कम्यूनिटी एडमिन और उन लोगों को दिखाई देगा, जिनके पास आपका नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव है। बता दें, ये प्राइवेसी फीचर सिर्फ ग्रुप के मैंबर्स पर लागू होगा, ग्रुप एडमिन का नंबर सभी को दिखाई देगा।
वॉट्सऐप के अपडेट हुए थे सिक्योरिटी फीचर्स
आपको बताते चलें, इस फीचर के सामने आने से पहले अप्रैल में 3 नए सिक्योरिटी फीचर्स रोल आउट किए थे। इन फीचर्स में अलर्ट, वायरस आदि के लिए बैक एंड चेक और ऑटोमेटेड सिक्योरिटी कोड वेरिफिकेशन आदि शामिल हैं।
- डिवाइस वेरीफिकेशन : वॉट्सऐप ने मोबाइस डिवाइस मैलवेयर से यूजर के अकाउंट को बचाने के लिए डिवाइस वेरीफिकेशन फीचर शुरू किया है। ये फीचर यूजर को बिना उसकी अनुमति के दूसरों को मैसेज भेजने से रोकेगा। जिससे मैलवेयर के जरिए कोई यूजर के अकाउंट का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
- अकाउंट प्रोटेक्ट : नए फीचर के तहत अगर यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को नए डिवाइस पर स्विच करते हैं तो सिस्टम आपके पुराने डिवाइस पर इसकी वैरिफिकेशन मांगेगा जिससे ये पता चलेगा कि ये आप ही हैं जो नए डिवाइस पर अपना अकाउंट चेक कर रहे हैं। इसका फायदा ये है कि इससे आपको उस समय अलर्ट मिलेगा जब कोई और आपके अकाउंट को खोलने की कोशिश करेगा।
- ऑटोमैटिक सिक्योरिटी कोड : ये फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए दिया गया है। जिसमें यूजर खुद ही सिक्योर कनेक्शन को वेरिफाई कर सकेंगे।
पढ़ें ये भी-
Chhattisgarh News: मोहन मरकाम का सरकारी नौकरी से मंत्री बनने तक का सफर, जानिए कैसा रहा
यूपीएसएसएससी VDO का Answer Key जल्द होगा जारी, पांच साल बाद आयोजित हुई थी परीक्षा
Lips Twitching: क्या सच में होंठ फड़कने से मिलता है पैसा, सामुद्रिक शास्त्र में क्या हैं संकेत
The Trial Review: कानून के दांव पेंच खेलते नजर आएगी काजोल, जानिए वेब सीरीज का छोटा सा रिव्यू यहां