Advertisment

Funny Viral Video: ऐसी इंगलिश सुन चकरा जायेगा माथा, देखें वायरल वीडियो

वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को इंग्लिश बोलता देख, आप भी हैरान रह जायेंगे. पहली नज़र में तो ऐसा लगेगा कि शायद यह कोई व्लॉगर है.

author-image
Lokesh Rajput
Funny Viral Video: ऐसी इंगलिश सुन चकरा जायेगा माथा, देखें वायरल वीडियो

Social Media Funny Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में आपको भी रोजाना कई फनी वीडियो (Funny Video) देखने को मिल जायेंगे. यूजर्स भी ऐसे वीडियो शेयर करना कभी नहीं भूलते हैं. फिर चाहे सामने वाले की किरकिरी ही क्यों ना हो जाए.

Advertisment

इन दिनों ऐसा ही एक फनी वीडियो (Funny Viral Video) काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. जिसने भी इस वीडियो को देखा, वह अपनी हँसी जरा भी रोक नहीं पाया. 

इंग्लिश बोलने का अनोखा अंदाज

वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को इंग्लिश बोलता देख, आप भी हैरान रह जायेंगे. पहली नज़र में तो ऐसा लगेगा कि शायद यह कोई व्लॉगर है, जो कुछ बताने या समझाने का प्रयास कर रहा हैं. 

देंखे वायरल वीडियो

https://www.instagram.com/reel/Cph_dxbod5I/?utm_source=ig_web_copy_link

Advertisment

पर आप जैसे ही वीडियो में थोड़ा आगे जायेंगे तो अपने आप ही आपके चहरे पर हँसी आ जाएगी. क्योंकि वह पूरे आत्मविश्वास के साथ इंग्लिश गलत तरीके से बोल रहा है. उसकी बोलने की स्टाइल मानो पूरी महफ़िल ही लूट लेगी. इस दौरान उसके चेहरे पर जरा सा भी डर या टेंशन नहीं दिखाई दिया.

viral video 2023

दरअसल, आपने इस तरह की इंग्लिश पहले कभी नहीं सुनी होगी. शायद इसलिए इस वायरल वीडियो की चर्चा काफी जोरों पर है. अब हर कोई इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर रहा है.

इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किये गए इस वीडियो में एक व्यक्ति पहाड़ी के पास नदी किनारे खड़ा होकर वहां की खूबसूरती को भी दिखाने का प्रयास कर रहा है. वो अपनी कही हर बात को हिंदी के अलावा इंग्लिश में भी रिपीट करता है. इस दौरान जिस तरह से वह इंग्लिश बोलता है, वह अंदाज अब वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह वीडियो (syapa_ielts_da) नामक इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर पोस्ट किया गया है. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके है. साथ ही इस पर कई जोरदार कमेंट्स भी आये हैं. वीडियो को देखने के बाद आप भी इस अनोखे अंदाज को कभी भूल नहीं पायेंगे.

social media Instagram funny viral video Social Media Funny Video Viral 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें